लड़की ने जैसे ही लगाई खाने के लिए आवाज, उड़कर आ गए सैंकेंड़ों मुर्गे, डरकर भागती दिखी लड़की

  • Zee Media Bureau
  • Jul 11, 2022, 11:15 AM IST

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला मुर्गे-मुर्गियों को खाना देती दिख रही है. उसके हाथ में कोई बर्तन नजर आ रहा है। वह उस बर्तन को बजाती है और खाने के लिए आवाज लगाती है. इसके बाद लगता है कि पक्षी इतने भूखे थे कि वो दौड़ते-भगते नहीं, बल्कि उड़ते हुए चले आए.

ट्रेंडिंग विडोज़