UP के Jalaun में किसान का बन रहा था घर लेकिन खुदाई में निकल गया 'खजाना' फिर मची लूट

  • Zee Media Bureau
  • Mar 11, 2023, 08:35 PM IST

UP के Jalaun में एक किसान के निर्माणाधीन मकान की खुदाई हुई जिसमें चांदी के सिक्के और जेवरात निकलने लगे.जमीन से सिक्के मिलने की खबर जैसे ही गांव में फैली, लोगों का हुजूम उन्हें लूटने के लिए मौके पर पहुंच गया. हालांकि जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी और Police Team के साथ मौके पर पहुंच गई और जमीन से मिलने वाले सिक्कों को जब्त कर पुरातत्व विभाग को सूचना दी गई. और जांच शुरू हो गई. आइए बताते हैं कितना मिला खजाना और ये है कितना पुराना.