नई दिल्लीः Weather Update 27 July: मौजूदा समय में देश के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है. बारिश की वजह से कई इलाकों में लोगों का रहना खाना-पीना सब कुछ मुश्किल हो गया है. ऐसे में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की ओर से देश के कई राज्यों में अगले कुछ दिनों के लिए भारी से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
दिल्ली में जारी हुआ येलो अलर्ट
देश की राजधानी दिल्ली में आईएमडी की ओर से आज यानी 27 जुलाई को बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा मौसम विभाग का कहना है कि अगले 5 से 6 दिनों तक रुक-रुक बारिश होने के अनुमान है. बारिश की वजह से मौसम सुहाना रहेगा और दिल्ली वासियों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी.
हिमाचल प्रदेश में जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट
वहीं, हिमाचल प्रदेश के नौ जिलों में मौसम विभाग ने बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रदेश के कुल 9 जिलों में मध्यम से भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है. जिन 9 जिलों में बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है उनमें सोलन, मंडी और शिमला जैसे आर्थिक और पर्यटन महत्व वाले जिले शामिल हैं.
मुंबई में जारी हुआ रेड अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग की ओर से महाराष्ट्र के कई जिलों में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई, ठाणे और रायगढ़ समेत लगभग पूरे राज्य में बारिश हो रही है. मौसम विभाग की ओर से मुंबई और ठाणे में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, तो रत्नागिरी जिले में आज के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है. वहीं, ठाणे, पालघर और रायगढ़ में मध्यम बारिश का अलर्ट जारी हुआ है.
नदियों का बढ़ा जलस्तर
देश के कई इलाकों में लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर हैं. राजधानी दिल्ली में यमुना नदी लगातार कई दिनों से खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. गाजियाबाद में हिंडन नदी का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है. वहीं, यूपी में गंगा नदी भी उफान पर है. इन सब के बजाय देश के कई राज्यों में मूसलाधार बारिश की वजह से सभी नदी नाले उफान पर हैं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.