Weather Update 5 February: बारिश के बाद फिर सताएगी ठंड, यूपी बिहार में कोहरे के साथ बरसेंगे बदरा, जानें कब मिलेगी बरसात से राहत

Weather News: राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में शीतलहर कम होने का नाम नहीं ले रही है. रविवार में यूपी के कई जिलों में सामान्य से कम, तो कहीं ज्यादा बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि हुई है. मौसम विभाग IMD ने अगले 24 घंटे के लिए अलर्ट जारी किया है.

Written by - Ansh Raj | Last Updated : Feb 5, 2024, 06:56 AM IST
Weather Update 5 February: बारिश के बाद फिर सताएगी ठंड, यूपी बिहार में कोहरे के साथ बरसेंगे बदरा, जानें कब मिलेगी बरसात से राहत

नई दिल्ली, Weather News 5 February: राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में शीतलहर कम होने का नाम नहीं ले रही है. फरवरी की शुरुआत से ही पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है. हालांकि दिन में थोड़ी बहुत धूप निकल रही है, लेकिन सर्दी से राहत देने यह भी फेल साबित हो रही है. वहीं मौसम विभाग ने वेदर को लेकर ताजा जानकारी सांझा की है. IMD की जनकारी के मुताबिक  पश्चिमी विक्षोभ के कारण आज 5 फरवरी को कई राज्यों में भारी बारिश होने वाली है.

ठंड ने परेशान लोग...
पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में बड़े ही अच्छे से ठंड महसूस की जा रही है. वहीं यूपी में भी मौसम के मिजाज बदलते दिखे हैं. रविवार में यूपी के कई जिलों में सामान्य से कम, तो कहीं ज्यादा बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि हुई है. मौसम विभाग IMD ने अगले 24 घंटे के लिए अलर्ट जारी किया है.

बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे लोग...
दिल्ली एनसीआर में भी बीते दो दिनों से बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन दिल्ली में अधिक कोहरा होगा. इस दौरान सोमवार को आकाश में आंशिक बादल होने के साथ-साथ घना कोहरा होगा. इस कारण मौसम विभाग ने सोमवार के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. वहीं उत्तराखंड और कश्मीर में भी बर्फबारी होने से मौसम का मिजाज ठंडा हो रहा है. पहाड़ी इलाकों में भारी संख्या में पर्यटक घूमने जा रहे हैं.

सर्द हवाओं से परेशान दिल्ली-एनसीआर के लोग
बर्फीली हवाओं के कारण अब ठंड का प्रचंड और भी ज्यादा बढ़ रहा है.  शनिवार शाम से ही बारिश जारी है. बता दें कि शाम 5 बजे तक राजधानी दिल्ली में  8.5 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई. मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक 5 फरवरी यानी की आज दिल्ली के कई इलाकों में दिन के समय हल्की बारिश होने की संभावना जताई है. दिल्ली में आज का तापमान न्यूनतम  15 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 22 रहने की संभावना है. वहीं मौसम विभाग ने अगले दो दिन कोहरे का येलो अलर्ट भी जारी किया है. 

यहां पर बारिश का अलर्ट...
मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में मौसम बदल सकता है. यहां पर बारिश के साथ बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक गलन वाली सर्दी के बीच मौसम विभाग ने दो नए पश्चिमी विक्षोभ की संभावाएं जताई है. पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने के चलते बारिश और बर्फबारी का पुर्वानुमान भी लगाया जा रहा है. 

मिलेगी ठंड से राहत
आईएमडी (IMD) की जानकारी के अनुसार बारिश के बाद तापमान में बढ़ोतरी  होगी और मैदानी इलाकों में लोगों को गलन वाली ठंड से राहत मिलेगी. बता दें कि अगले 3-5 दिनों में उत्तर पश्चिम भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की वद्धि होने की संभावना है.  रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और बिहार के कई हिस्सों में सुबह और रात के दौरान घना कोहरा छा सकता है. वहीं उत्तरी राजस्थान, उत्तरी मध्य प्रदेश, उत्तराखंड पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छा सकता है. दिल्ली एनसीआर में सुबह से ही ओस की बौछार हो रही है और नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर भी घने कोहरे की चपेट में है.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़