नई दिल्ली: Team India T20 World Cup schedule: क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट T-20 वर्ल्ड कप का आगाज हो चुका है. 16 अक्टूबर यानी आज से ही T-20 वर्ल्ड कप के पहले मैच की शुरुआत हो चुकी है. पहला मैच श्रीलंका और नामीबिया के बीच खेला जा रहा है. जिसमें श्रीलंका ने टॉस जीतने के बाद बॉलिंग करने का फैसला किया है. हालांकि करोड़ों भारतीय फैंस को इस बात का इंतजार है कि भारत का पहला मैच कब से खेला जाना है और भारत का इस पूरे विश्वकप में क्या शेड्यूल है. तो आइये जानते हैं इस विश्व कप में भारतीय टीम के पूरे शेड्यूल के बारे में.
क्या है भारतीय टीम का पूरा शेड्यूल
T-20 World Cup में भारतीय टीम अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को खेलेगी. 23 अक्टूबर यानी दिवाली से ठीक एक दिन पहले भारतीय टीम अपनी चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ धमाकेदार मुकाबला खेलेगी. इस मैच में टीम इंडिया पिछले विश्वकप में मिली करारी हार का हिसाब भी चुकता करना चाहेगी. यह मैच मेलबर्न में भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा. बता दें कि पहले T 20 विश्व कप का फाइनल मैच भी भारत और पाकिस्तान के बीच ही खेला गया था जिसमें भारतीय टीम ने जीत हासिल करते हुए खिताब पर कब्जा किया था.
आगे का शेड्यूल
इसके बाद भारतीय टीम 27 अक्टूबर को ग्रुप ए की रनर अप टीम के साथ अपना दूसरा मुकाबला सिडनी के मैदान पर खेलेगी. 20 अक्टूबर को टीम इंडिया पर्थ की उछाल भरी पिच पर साउथ अफ्रीका से टकराएगी. बता दें कि वर्ल्ड कप से ठीक पहले टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ T-20 सीरीज खेली है. 2 नवंबर को टीम इंडिया बांग्लादेश के साथ एडिलेड के मैदान पर अपना चौथा मुकाबला खेलेगी. जबकि टीम इंडिया अपना आखिरी और पांचवां मुकाबला ग्रुप बी की विनर टीम के साथ मेलबर्न में खेलेगी.
यह भी पढ़ें: ICC T20 World Cup 2022 में इन 5 खिलाड़ियों पर होंगी सभी की नजरें, कभी भी बदल सकते हैं मैच का रुख
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.