Swami Vivekananda Death Anniversary 2023: स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि पर जानें उनकी प्रसिद्ध प्रेरक बातें

Swami Vivekananda Death Anniversary 2023: भारत के महानतम आध्यात्मिक नेताओं में से एक स्वामी विवेकानंद की आज पुण्यतिथि है. स्वामी विवेकानंद का जन्म 12 जनवरी सन् 1863  ई0 को कोलकाता में हुआ था. वहीं, उनकी मृत्यु 4 जुलाई सन् 1902 में हुई थी. 

Written by - Pramit Singh | Last Updated : Jul 4, 2023, 12:09 PM IST
  • स्वामी विवेकानंद की प्रेरक बातें
  • 4 जुलाई सन् 1902 में हुई थी मृत्यु
Swami Vivekananda Death Anniversary 2023: स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि पर जानें उनकी प्रसिद्ध प्रेरक बातें

नई दिल्लीः Swami Vivekananda Death Anniversary 2023: भारत के महानतम आध्यात्मिक नेताओं में से एक स्वामी विवेकानंद की आज पुण्यतिथि है. स्वामी विवेकानंद का जन्म 12 जनवरी सन् 1863  ई0 को कोलकाता में हुआ था. वहीं, उनकी मृत्यु 4 जुलाई सन् 1902 में हुई थी. 

25 साल की ही उम्र में सांसारिक मोह माया से पा ली थी मुक्ति 
भारत के महान विचारक स्वामी विवेकानंद बहुत ही साधारण जीवन व्यतीत किया करते थे. उन्होंने अपनी 25 साल की ही उम्र में सांसारिक मोह माया को छोड़ दिया था और आध्यात्म और हिंदुत्व के प्रचार में जुट गए थे. स्वामी विवेकानंद के महान विचार आज भी सभी के लिए प्रेरणादायक है. ऐसे में आइए जानते हैं उनके मुख्य विचारों के बारे.

स्वामी विवेकानंद की प्रेरक बातें
. ब्रह्माण्ड की सारी शक्तियां पहले से ही हमारी हैं, वो हम ही हैं. 
. जब तक आप खुद पर विश्वास नहीं कर सकेंगे तब तक आप भगवान पर विश्वास नहीं कर सकते हैं. 
. उठो और जागो और तब तक रुको नहीं जब तक कि तुम अपना लक्ष्य प्राप्त नहीं कर लेते. 
. संघर्ष जितना बड़ा होगा, जीत भी उतनी ही शानदार होगी. 
. खुद को कमजोर समझना दुनिया का सबसे बड़ा पाप है. 
. सत्य को हजार तरीकों से बताया जा सकता है, फिर हर एक सत्य ही होगा. 
. अपने स्वभाव के प्रति सच्चा होना सबसे बड़ा धर्म है. हमेशा खुद पर भरोसा करो. 
. तुम अंदर से सीखना है सब कुछ. कोई तुम्हें नहीं पढ़ा सकता और ना ही आध्यात्मिक. अगर यह सब कोई सीखा सकता है, तो वह है आपकी आत्मा. 
. एक समय में एक काम करो, और ऐसा करते समय अपनी पूरी आत्मा उसमें डाल दो और बाकी सब कुछ भूल जाओ. 
. जितना हम दूसरों के साथ अच्छा करते हैं उतना ही हमारा हृदय पवित्र हो जाता है और भगवान उसमें बसता है. 
. जिस समय जिस काम के लिए प्रतिज्ञा करो, ठीक उसी समय पर उसे करना ही चाहिये, नहीं तो लोगों का विश्वास उठ जाता है. 
. उस व्यक्ति ने अमरत्त्व प्राप्त कर लिया है, जो किसी सांसारिक वस्तु से व्याकुल नहीं होता.

ये भी पढ़ेंः इतने रुपये महंगा हुआ गैस सिलेंडर, महंगा हो जाएगा बाहर का खाना 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़