सोना खरीदने पर 500 रुपये की छूट और ब्याज, आज से शुरू हो रही गोल्ड बॉन्ड की दूसरी किस्त

सॉवेरिन गोल्ड बॉन्ड की दूसरी किस्त 22 अगस्त 2022 से 26 अगस्त 2022 तक चलेगी. अगर आप इस हफ्ते सोना खरीदने या इसमें निवेश करने का मन बना रहे हैं तो आज से आपके लिए सोना खरीदने का 'गोल्डन चांस' शुरू हो रहा है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 22, 2022, 08:24 AM IST
  • आज से शुरू हो रही गोल्ड बॉन्ड की दूसरी किस्त
  • 51,970 रुपये रखी गई है 10 ग्राम सोने की कीमत
सोना खरीदने पर 500 रुपये की छूट और ब्याज, आज से शुरू हो रही गोल्ड बॉन्ड की दूसरी किस्त

नई दिल्ली: अगर आप इस हफ्ते सोना खरीदने या इसमें निवेश करने का मन बना रहे हैं तो आज से आपके लिए सोना खरीदने का 'गोल्डन चांस' शुरू हो रहा है. दरअसल 22 अगस्त 2022 यानी आज से आरबीआई द्वारा चलाई जाने वाली योजना सॉवेरिन गोल्ड बॉन्ड की दूसरी स्कीम शुरू हो रही है. 

केंद्र सरकार द्वारा इस योजना को डिजिटल सोने में निवेश करने के लिहाज से शुरू किया गया है. इस योजना के तहत आप मार्केट से सस्ते दाम में सोना खरीद पाएंगे. सॉवेरिन गोल्ड बॉन्ड की दूसरी किस्त 22 अगस्त 2022 से 26 अगस्त 2022 तक चलेगी. 

कितनी रहेगी 10 ग्राम सोने की कीमत

आरबीआई द्वारा जारी की गई नोटिफिकेशन से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, 999 प्योरिटी वाले 1 ग्राम सोने की कीमत 5,197 रुपये तय की गई है. इस हिसाब से 10 ग्राम सोने की कीमत 51,970 रुपये हो जाती है. वहीं ऑनलाइन पेमेंट करने पर आपको 50 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा जिसके बाद 1 ग्राम सोने की कीमत 5,147 रुपये हो जाएगी और इसी हिसाब से 10 ग्राम सोने की कीमत 5,1470 रुपये हो जाएगी. 

मिलता है ब्याज का फायदा

गोल्ड बॉन्ड खरीदने पर आपको ब्याज की फायदा भी हासिल होगा. आरबीआई की तरफ से इसे खरीदने पर सालाना 2.5 फीसदी की दर से ब्याज दिया जाता है. इसके अलावा आप ऑनलाइन पेमेंट करने पर प्रति ग्राम पर 50 रुपये का डिस्काउंट भी मिलेगा. इस हिसाब से प्रति दस ग्राम 500 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. 

खरीद सकते हैं इतना सोना

सरकार द्वारा चालू योजना सॉवेरिन गोल्ड बॉन्ड में कम से कम 1 ग्राम सोना भी खरीदा जा सकता है. इस योजना के तहत बॉन्ड भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी किया है. योजना के जरिए कोई भी भारतीय व्यक्ति, हिंदू अनडिवाइडेड फैमिली, ट्रस्ट और विश्वविद्दालय सोना खरीदा सकते है. इसके तहत अधिकतम 4 किलो ग्राम तक का सोना खरीद सकते हैं.

यह भी पढ़ें: ऑनलाइन तरीके से घर बैठे कर सकते हैं ई-नॉमिनेशन, EPFO बता रहा है पूरा प्रॉसेस

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़