Bank holidays in september: अगर आपको सितंबर 2024 में बैंक शाखा में जाना है, तो जाने से पहले बैंक की छुट्टियों की सूची अवश्य देख लें. इस महीने में कई बैंक अवकाश हैं, साप्ताहिक अवकाश और त्यौहारों के कारण बैंक कुल 15 दिनों के लिए बंद रहेंगे. हालांकि, इन छुट्टियों के दौरान, आप ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से लेन-देन और अन्य बैंकिंग गतिविधियां कर सकते हैं.
भारतीय रिजर्व बैंक हर साल बैंक अवकाश की सूची जारी करता है, जिसमें राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दोनों तरह के अवकाश शामिल होते हैं. केंद्रीय बैंक राष्ट्रीय और राज्य अवकाश, सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजन, परिचालन आवश्यकताओं, सरकारी घोषणाओं और अन्य बैंकों के साथ समन्वय जैसे विभिन्न कारकों के आधार पर यह सूची तैयार करता है.
इसके अतिरिक्त, बैंक प्रत्येक माह के रविवार तथा दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं.
सितंबर में गणेश चतुर्थी और अन्य प्रमुख दिन बैंकों के हॉलीडे (Bank Holidays in September 2024)
1 सितंबर (रविवार): साप्ताहिक अवकाश – पूरे भारत में बैंक बंद
4 सितंबर (बुधवार): श्रीमंत शंकरदेव की तिरुभाव तिथि – गुवाहाटी में बैंक बंद
7 सितंबर (शनिवार): गणेश चतुर्थी – अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई, नागपुर, पणजी में बैंक बंद
8 सितंबर (रविवार): साप्ताहिक अवकाश: पूरे देश में बैंक बंद
14 सितंबर (शनिवार): दूसरा शनिवार: पूरे देश में बैंक बंद
15 सितंबर (रविवार): साप्ताहिक अवकाश: पूरे देश में बैंक बंद
16 सितंबर (सोमवार): बारावफात: अहमदाबाद, बेंगलुरु, आइजोल, चेन्नई, देहरादून, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रांची, श्रीनगर, तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे.
17 सितंबर (मंगलवार): मिलाद-उन-नबी: गंगटोक, रायपुर में बैंक बंद
18 सितंबर (बुधवार): बैंक बंद पंग-ल्हबसोल: गंगटोक में
20 सितंबर (शुक्रवार): ईद-ए-मिलाद-उल-नबी: जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे
21 सितंबर (शनिवार): श्री नारायण गुरु समाधि दिवस: कोच्चि तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंग
22 सितंबर (रविवार): साप्ताहिक अवकाश: देशभर में बैंक बंद
23 सितंबर (सोमवार): महाराजा हरि सिंह जयंती: जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे
28 सितंबर (शनिवार): चौथा शनिवार: देशभर में बैंक बंद
29 सितंबर (रविवार): साप्ताहिक अवकाश: देशभर में बैंक बंद
RBI अपनी वेबसाइट और बैंकों तथा वित्तीय संस्थानों को अधिसूचनाओं सहित आधिकारिक चैनलों के माध्यम से यह जानकारी प्रदान करता है.
राष्ट्रीय अवकाश वे दिन होते हैं जब देश भर के सभी बैंक बंद रहते हैं. इसके विपरीत, क्षेत्रीय अवकाश केवल विशिष्ट राज्यों या क्षेत्रों पर लागू होते हैं, जिसका अर्थ है कि केवल उन क्षेत्रों के बैंक ही बंद रहेंगे. इसलिए, एक राज्य में बैंक अवकाश का अन्य राज्यों के बैंकों पर प्रभाव नहीं पड़ता है.
ये भी पढ़ें- Aadhaar Card: फ्री में आधार की जानकारी को अपडेट कराने का है मौका, जल्द इस तारीख तक कर लें ये काम
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.