PM Kisan E-KYC Last Date Alert: पीएम किसान ई-केवाईसी कराने के कुछ ही घंटे बाकी, जानें पूरी प्रक्रिया

PM Kisan E-KYC Last Date Alert: सरकार ने पीएम किसान योजना के लिए ई-केवाईसी को अनिवार्य बना दिया है. ऐसे में इस प्रक्रिया को पूरा ना करने पर किसानों को 12 किस्त के 2 हजार रुपयों से वंचित होना पड़ सकता है. अभी तक सरकार की तरफ से ई-केवाईसी की लास्ट डेट बढ़ाने पर कोई अपडेट नहीं आया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 31, 2022, 08:23 AM IST
  • आज है पीएम किसान ई-केवाईसी की लास्ट डेट
  • अभी तक तारीख आगे बढ़ाने पर कोई अपडेट नहीं
 PM Kisan E-KYC Last Date Alert: पीएम किसान ई-केवाईसी कराने के कुछ ही घंटे बाकी, जानें पूरी प्रक्रिया

नई दिल्ली. पीएम किसान योजना के लाभार्थियों के लिए आज की सबसे बड़ी खबर है. दरअसल आज यानी 31 जुलाई को पीएण किसान योजना के तहत ई-केवाईसी कराने की आखिरी तारीख है. यानी पीएम किसान के लाभार्थियों के पास अब ई-केवाईसी कराने के लिए कुछ ही घंटे बाकी रह गए हैं. 

बता दें कि, सरकार ने पीएम किसान योजना के लिए ई-केवाईसी को अनिवार्य बना दिया है. ऐसे में इस प्रक्रिया को पूरा ना करने पर किसानों को 12 किस्त के 2 हजार रुपयों से वंचित होना पड़ सकता है. अभी तक सरकार की तरफ से ई-केवाईसी की लास्ट डेट बढ़ाने पर कोई अपडेट नहीं आया है. ऐसे में आज किसानों को रह हाल में ई-केवाईसी को पूरा करा लेना चाहिए. 

घर बैठे निपटा सकते हैं ई-केवाईसी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जो किसान तय समयसीमा के अंतर्गत पीएम किसान खाते की ई-केवाईसी नहीं कराते हैं, वे 12वीं किस्त का लाभ पाने से वंचित रह सकते हैं. किसान घर बैठे भी ऑनलाइन तरीके से ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. यदि वे इस तरह ई-केवाईसी करने में असहज महसूस करते हैं तो वे नजदीकी नागरिक सेवा केंद्र (CSC) जाकर भी अपने पीएम किसान खाते की ई-केवाईसी करा सकते हैं.

ई-केवाईसी की प्रक्रिया

पीएम किसान योजना के लाभार्थियों को अपनी ई-केवाईसी कराने के लिए सबसे पहले पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद किसानों को वेबसाइट में दाहिने तरफ में दिख रहे ई-केवाईसी के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. 

यहां दिए गए स्थान पर किसानों को अपना आधार नंबर दर्ज कराना होगा. इसके बाद आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा. किसानों को मैसेज में आए ओटीपी को यहां दर्ज कराना होगा. इसके बाद आपको 'सबमिट' के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. यह प्रक्रिया पूरी होते ही आपके खाते की ई-केवाईसी हो जाएगी.

किसानों के लिए है यह योजना

किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना चलाई जा रही है. इसके तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है. किसानों के खाते में सालभर में 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तें ट्रांसफर की जाती हैं.

बता दें कि, पीएम किसान योजना का लाभ सिर्फ पंजीकृत किसानों को ही मिलता है. जिन किसानों ने पीएम किसान योजना के तहत पंजीयन कराया है, उन्हें अब तक 11 किस्तों का फायदा मिल चुका है. आखिरी यानी 11वीं किस्त 31 मई को किसानों के खाते में भेजी गई थी. अब किसानों के खाते में 12वीं किस्त भेजी जाएगी. 

यह भी पढ़ें: Delhi New Liquor Policy: दिल्ली में शराब की किल्लत को दूर करने के लिए केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़