नई दिल्ली: Petrol-Diesel Rate Saturday 10 December 2022: शनिवार यानी 10 दिसंबर को देश भर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जारी कर दिया गया है. पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा हर रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जारी किया जाता है. इस साल 22 मई से ही देश भर में Fuel Price स्थिर चल रहे हैं. आज यानी 10 दिसंबर के दिन भी देश भर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई भी इजाफा देखने को नहीं मिला है.
आज इस रेट पर बिक रहा है Petrol-Diesel
शनिवार यानी 10 दिसंबर के दिन देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के कीमतों की बात करें तो यहां पेट्रोल के दाम 96.72 रुपये और डीजल के दाम 89.62 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर है. वहीं मुंबई में पेट्रोल का दाम 106.31 रुपये प्रति लीटर और 1 लीटर डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर है.
नोएडा और गुरुग्राम में क्या है Petrol Price
10 दिसंबर यानी शनिवार को लखनऊ की बात की जाए तो आज आपको 1 लीटर पेट्रोल खरीदने के लिए 96.79 रुपये जबकि 1 लीटर डीजल खरीदने के लिए 89.76 रुपये खर्च करने होंगे. नोएडा में पेट्रोल के दाम 96.79 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल का रेट 89.96 रुपये प्रति लीटर हैं. वहीं पटना में 1 लीटर पेट्रोल 107.24 रुपये और 1 लीटर डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है. गुरुग्राम में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 97.19 रुपये और डीजल की कीमत 90.05 रुपये है.
ऑनलाइन ऐसे पता कर सकते हैं रेट
अगर आप रोज अपने शहर में पेट्रोल और डीजल के रेट के बारे में जानना चाहते हैं और पेट्रोल पंप तक नहीं जाना है तो आप केवल एक मिस्ड कॉल या SMS के जरिए ऐसा कर सकते हैं. इसके लिए सरकारी तेल कंपनियों ने एक टोल फ्री नंबर शेयर किया है. अगर आप इंडियन ऑयल (Indian Oil) के कस्टमर हैं तो RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और अगर बीपीसीएल (Bharat Petrolium) के ग्राहक हैं तो RSP लिखकर 9223112222 एसएमएस कर सकते हैं और अपने शहर के पेट्रोल और डीजल के बारे में जानकारी ले सकते हैं. इसके अलावा एचपीसीएल के ग्राहक HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भी पता कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: बीच पर रोमांस समेत 2022 में भारतीयों ने गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए ये टॉपिक
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.