नोएडा: तेजी से पांव पसार रहा डेंगू, जानें वायरस से बचाव के तरीके, लक्षण और इलाज

नोएडा में अक्टूबर में डेंगू के 103 मरीज मिले है. मलेरिया के 92 मरीज मिले और तीन मरीजों में चिकनगुनिया की पुष्टि हुई है. यूपी में डेंगू का सबसे खतरनाक वैरिएंट डूी2 फैला है. ये मादा मच्छर काटने से होता है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 2, 2022, 10:23 AM IST
  • -29 अक्टूबर को कुल केस का आंकड़ा 79 तक पहुंच गया
  • -4 दिनों में 46 मरीज बढ़ने के साथ 125 केस हो गए हैं
नोएडा: तेजी से पांव पसार रहा डेंगू, जानें वायरस से बचाव के तरीके, लक्षण और इलाज

नोएडा: गौतमबुद्ध नगर यानी नोएडा में लगातार डेंगू के मामले बढ़ रहे हैं. बीते हफ्ते की बात करें तो एक हफ्ते में जहां 27 मामले सामने आए हैं. वहीं अब एक दिन में ही 19 मामलों की पुष्टि हुई है. मरीज अलग-अलग अस्पतालों में अपना इलाज करवा रहे हैं. अब डेंगू के मरीजों की संख्या 125 हो गई है.

क्या कहना है जिला स्वास्थ विभाग
जिला स्वास्थ विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक अक्टूबर में डेंगू के 103 मरीज मिले हैं, वहीं मलेरिया के मरीजों की संख्या 92 हो गई है. जबकि तीन मरीजों में चिकनगुनिया की पुष्टि हुई है. 

तेजी से आ रहे नए केस
-अक्टूबर के दूसरे सप्ताह तक डेंगू के 57 मरीज मिले थे
-29 अक्टूबर को आंकड़ा 79 तक पहुंच गया
-4  दिनों में 46 मरीज बढ़ने के साथ 125 केस हो गए हैं. 

जिला मलेरिया अधिकारी राजेश ने बताया कि निजी अस्पतालों से आने वाले डेंगू के संदिग्ध नमूनों की जांच जिला अस्पताल और साइड पीजीआई में बनाई गई लैब में की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सर्कुलर जारी करते हुए डेंगू के संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजने के आदेश दिए गए हैं.

यूपी का हाल बेहाल
वहीं यूपी की बात करें तो डेंगू, चिकनगुनिया के साथ ही अब स्वाइन फ्लू के मामले भी तेजी से सामने आ रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक यूपी में डेंगू का सबसे खतरनाक वैरिएंट डी2 फैला है. ये मादा मच्छर काटने से होता है. 

डेंगू के लक्षण
-डेंगू में बुखार 5 से 8 दिन के बीच रह रहा है
 -बुखार 103 से 104 डिग्री तक जा रहा है
 -सिर में तेज दर्द, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द, आंखों में दर्द होना, जी मचलना और उल्टी 
-डेंगू के अन्य लक्षणों में शरीर में चकते पड़ना और प्लेटलेट्स की कमी है

बचाव
-कूलर, पानी टंकी, फ्रिज ट्रे, नारियल खोल और टूटे बर्तन में पानी जमा न होने दें
- ध्यान रखें डेंगू का मच्छर दिन में काटता है
-ऐसे कपड़े पहनें जो शरीर को ढककर रखें.

जांच
आईजीएम और एनएस 1 टेस्ट में मानव शरीर में ताजा वायरस इंफेक्शन की पहचान होती है
-आईजीजी (इम्यूनग्लोबिन जी) टेस्ट में काफी समय पहले का वायरस इंफेक्शन भी दर्शाता है

क्या खाएं और क्या नहीं
डेंगू होने पर ऑयली, मसालेदार, कैफीन का सेवन न करें. और नॉनवेज से भी दूर रहें. पपीते के पत्ते, अनार, नारियल पानी, हल्दी, मेथी, संतरा, पालक, कीवी और ब्रोकली का सेवन करें. 

यह भी पढ़ें:   यूपी: होगी नए शहरों की स्थापना, जानें कितना होगा क्षेत्रफल, सीएम योगी ने मांगी रिपोर्ट

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़