Gold Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में आज (26 अगस्त 2024) सोने-चांदी के भाव में बदलाव हुआ है. सोने चांदी के रेट में बढ़ोतरी देखने को मिली है. सोने की कीमत 71 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम से ऊपर दर्ज की गई है. अगर आप सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो उससे पहले आपको यह जान लेना चाहिए कि बाजार में सोने का भाव क्या है.
वहीं चांदी की कीमत 85 हजार रुपये प्रति किलोग्राम से ज्यादा है. राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने की कीमत 71709 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 85430 रुपये प्रति किलोग्राम है.
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक शुक्रवार (23 अगस्त) शाम को 24 कैरेट सोने का भाव 71424 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो आज सुबह बढ़कर 71709 रुपये हो गया है. तो चलिए एक नजर डालते हैं सोने-चांदी के ताजा रेट्स पर:-
सोने-चांदी का ताजा भाव
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आज यानी 26 अगस्त 2024 को 999 शुद्धता वाले सोने का भाव 71709 रुपये हो गया है, जो शुक्रवार शाम तक 71424 रुपये प्रति 10 ग्राम था.
वहीं, 995 शुद्धता वाले सोने का भाव आज 71422 रुपये प्रति तोला हो गया है, जो शुक्रवार शाम तक 71138 रुपये प्रति 10 ग्राम था. वहीं, 916 995 शुद्धता वाले सोने का भाव आज 65685 रुपये प्रति तोला हो गया है, जो शुक्रवार शाम तक 65424 रुपये प्रति 10 ग्राम था.
इसके साथ ही 585 शुद्धता वाले सोने की कीमत 41950 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई, जो शुक्रवार शाम को 41783 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. अब चांदी की बात करें तो आज यानी सोमवार को चांदी की कीमत 85430 प्रति 1 किलोग्राम है, जो शुक्रवार शाम तक 84615 रुपये थी.
जरूरी बात
आपको बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी की गई कीमतों में अलग-अलग शुद्धता वाले सोने की मानक कीमत के बारे में जानकारी मिलती है. ये सभी कीमतें टैक्स और मेकिंग चार्ज से पहले की हैं. IBJA द्वारा जारी की गई दरें पूरे देश में मान्य हैं. हालांकि, ध्यान रहे कि इन कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं है.
ये भी पढ़ें- 'मुझे मजबूर किया गया...'अभिनेत्री मीनू मुनीर का इन चार को-स्टार्स ने किया यौन उत्पीड़न, बोलीं- असहनीय था
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.