कोरोना काल में नौकरी गंवाने वालों के खाते में सरकार भेज रही पैसे, जल्दी उठाएं लाभ

Atal Beemit Vyakti Kalyan Yojana: इस योजना की मदद से औद्योगिक कर्मचारियों को बेरोजगारी अलाउंस दिया जाता है. ESIC ने इस योजना को 30 जून, 2022 तक बढ़ा दिया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 12, 2021, 11:01 PM IST
  • जानिए कैसे उठा सकते हैं योजना का लाभ
  • 50 हजार से ज्यादा लोग उठा चुके हैं फायदा
कोरोना काल में नौकरी गंवाने वालों के खाते में सरकार भेज रही पैसे, जल्दी उठाएं लाभ

Atal Beemit Vyakti Kalyan Yojana: कोरोना काल में नौकरी खोने वाले लोगों की सहायता के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) ने अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना (Atal Beemit Vyakti Kalyan Yojana) को 30 जून, 2022 तक बढ़ा दिया है. इससे पहले यह योजना 30 जून 2021 को समाप्त हो गई थी.

90 दिन तक दी जाती है आर्थिक मदद
दरअसल, इस योजना की मदद से औद्योगिक कर्मचारियों को बेरोजगारी अलाउंस दिया जाता है. ESIC बेरोजगारी बेनेफिट्स, यानी इनका मकसद कोरोना काल में जिन लोगों ने अपनी नौकरी गंवाई है, उन कर्मचारियों की आर्थिक मदद करना है. हालांकि, इसका फायदा नियमित क्षेत्र के उन्हीं कर्मचारियों को मिलता है, जो ESI स्कीम के तहत आते हैं. नए फैसले के बाद अब इस योजना के तहत जो लोग बेरोजगार होंगे, उन्हें सरकार अधिकतम 90 दिन तक आर्थिक मदद देगी.

यह भी पढ़िएः Post Office की इस स्कीम में पैसा लगाया तो मिलेगा दोगुना मुनाफा, जानिए जरूरी बातें

इस तरह ले सकते हैं लाभ
इस योजना का फायदा 50 हजार से ज्यादा लोग उठा चुके हैं. इसके तहत इन लोगों को 3 महीने के लिए  50 फीसदी वेतन पर बेरोजगारी अलाउंस दिया गया. बता दें जिन लोगों ने अपनी नौकरी खोई है और बीमा ले रखा है, वो अपनी पिछली नौकरी की तरफ से मिले सर्टिफिकेट के बजाय सीधे ESIC ब्रांच ऑफिस में क्लेम जमा कर सकते हैं. वहीं इसकी पेमेंट सीधे ग्राहक के बैंक खाते में की जाती है. श्रम मंत्रालय के तहत दो सबसे बड़े सोशल सिक्योरिटी बॉडी में से एक ESIC की बोर्ड बैठक में ये फैसला लिया गया.

यह भी पढ़िएः Gold Price: सोने के मूल्य में गिरावट जारी, रिकॉर्ड कीमत से 9100 रुपये सस्ता हुआ गोल्ड

केंद्रीय मंत्री की बैठक में हुआ फैसला
इस योजना की अवधि केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में बढ़ाई गई. अब यह अगले साल 30 जून तक होगी. ईएसआई की 185वीं बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं. ABVKY का लाभ उन लोगों को मिलता है जिनकी नौकरी छूट गई है.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़