Women's Asia Cup: इसी साल होगा महिला एशिया कप, बांग्लादेश में होगा आयोजन

Women's Asia Cup: महिला एशिया कप का आयोजन इसी साल होगा. अक्टूबर में बांग्लादेश में महिला एशिया कप का आयोजन होगा. इस टूर्नामेंट में 7 टीमें खेलती नजर आएंगी. इनमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, थाइलैंड, मलेशिया, यूएई और बांग्लादेश की टीमें शामिल हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 24, 2022, 04:25 PM IST
  • अक्टूबर के शुरुआती 2 सप्ताह में होगा आयोजन
  • सिलहट इंटरनेशनल स्टेडियम में होंगे मुकाबले
Women's Asia Cup: इसी साल होगा महिला एशिया कप, बांग्लादेश में होगा आयोजन

नई दिल्लीः Women's Asia Cup: महिला एशिया कप का आयोजन इसी साल होगा. अक्टूबर में बांग्लादेश में महिला एशिया कप का आयोजन होगा. इस टूर्नामेंट में 7 टीमें खेलती नजर आएंगी. इनमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, थाइलैंड, मलेशिया, यूएई और बांग्लादेश की टीमें शामिल हैं.

अक्टूबर के शुरुआती 2 सप्ताह में होगा आयोजन
अक्टूबर में होने वाले इस टूर्नामेंट के बारे में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की महिला समिति के अध्यक्ष शफीउल आलम चौधरी ने क्रिकइंफो से पुष्टि की है. सितंबर के अंतिम हफ्ते में यूएई में महिला टी20 वर्ल्ड कप क्वालिफायर 2022 के बाद एशिया कप शुरू होगा. आईसीसी के फ्यूचर टूर्स प्रोग्राम में अक्टूबर के शुरुआती 2 हफ्तों को एशिया कप के लिए तय किया गया है.

सिलहट इंटरनेशनल स्टेडियम में होंगे मुकाबले
शफीउल आलम चौधरी ने बताया कि हवाई अड्डे और होटल से करीब सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बीसीबी के लिए अच्छा विकल्प है. यहां सातों टीमों के ठहरने का इंतजाम भी रहेगा. सिलहट इंटरनेशनल स्टेडियम का ग्राउंड 1 वह जगह है, जहां महिला एशिया कप की मेजबानी का प्लान है. वहीं, स्टेडियम के ग्राउंड 2 में ट्रेनिंग होगी.

2020 में कोरोना के चलते नहीं हो सका था टूर्नामेंट
बता दें कि कोविड 19 के चलते इस टूर्नामेंट को 2020 में स्थगित कर दिया गया था. पहले इसे 2021 में कराने की योजना थी, लेकिन हालात बिगड़ने से इस टूर्नामेंट को रद्द करना पड़ा था. महिला एशिया कप अमूमन 2 साल में आयोजित किया जाता है. 

2004 में शुरू हुआ था महिला एशिया कप
याद रहे कि पिछला महिला एशिया कप 2018 में आयोजित किया गया था. महिला एशिया कप की शुरुआत साल 2004 में हुई थी. भारत ने शुरुआती 6 टूर्नामेंट अपने नाम किए हैं, जबकि पिछला टूर्नामेंट बांग्लादेश ने जीता था.

यह भी पढ़िएः Legends League Cricket: भारत में फिर खेलते नजर आयेंगे पाकिस्तानी खिलाड़ी, इन 6 शहरों को मिली मेजबानी की जिम्मेदारी

 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़