WIPL 2023 Media Rights: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने देश में महिला क्रिकेट को नई ऊंचाइयां देने के लिये सोमवार को ऐतिहासिक कदम उठाते हुए महिला आईपीएल के आयोजन की दिशा में पहला कदम उठाया. बीसीसीआई ने सोमवार (16 जनवरी) को मुंबई स्थित हेडक्वार्टर में भारतीय महिला प्रीमियर लीग के मीडिया अधिकारों की बोली लगवाई जिसे वॉयकॉम 18 ने 951 करोड़ रुपये में अपनी झोली में डाला और 5 सालों तक 5 टीमों के बीच चलने वाले इस टूर्नामेंट के मीडिया अधिकार अपने नाम किये. बीसीसीआई ने फिलहाल महिला आईपीएल की 5 टीमों के नाम का ऐलान नहीं किया है और न ही इसमें हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों पर बोली लगाई है.
हालांकि मार्च के पहले हफ्त से शुरू होने वाली इस प्रतियोगिता के लिये मीडिया अधिकारों की बिक्री पहला कदम है और उम्मीद है कि फरवरी के पहले दो हफ्तों के अंदर बाकी प्रक्रिया भी पूरी कर ली जाएगी. इस टूर्नामेंट के सभी मैच मुंबई में आयोजित किये जाने हैं. मीडिया अधिकार के मामले में महिला आईपीएल ने लॉन्च के साथ ही पाकिस्तान सुपर लीग के मुकाबले 3 गुना ज्यादा पैसे कमाये है, जिसके बाद भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और सीनियर सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना समेत खेल जगत के कई दिग्गजों ने बीसीसीआई की जमकर तारीफ की.
महिला क्रिकेट को बढ़ाने के लिये ऐतिहासिक कदम
बीसीसीआई सचिव जय शाह के अनुसार अगले पांच साल में प्रति मैच सात करोड़ नौ लाख रुपये फीस होगी. शाह ने कहा,‘प्रसारणकर्ता खेल को व्यापक दर्शकों तक ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और लीग में उनकी सक्रिय रुचि एक स्पष्ट संकेत है कि महिला इंडियन प्रीमियर लीग सही दिशा में आगे बढ़ रही है. सात करोड़ नौ लाख रुपये का प्रति मैच मूल्यांकन है जो पहले कभी महिलाओं के मुकाबलों के लिए नहीं मिला था. मैं 951 करोड़ रुपये की संयुक्त बोली के साथ टीवी और डिजिटल दोनों अधिकारों को हासिल करने के लिए वायकॉम 18 को बधाई देता हूं और उनका स्वागत करता हूं. यात्रा अच्छी और सही मायने में शुरू हुई है और हम इस महीने एक और बड़ा कदम उठाएंगे जब पांच फ्रेंचाइजी की घोषणा की जाएगी.’
भारत में होगा महिला क्रिकेट का विकास
आईपीएल संचालन परिषद के अध्यक्ष अरुण सिंह धूमल ने कहा, ‘इस प्रक्रिया में सभी बोली लगाने वालों का विश्वास भी इस बात की गवाही देता है कि वे इसमें निवेश करने में फायदा देखते हैं जो हर गुजरते साल के साथ बढ़ रहा है. महिला क्रिकेट ने पिछले कुछ वर्षों में काफी प्रगति दिखाई है और हमारी अपनी टी20 लीग महिला क्रिकेट के प्रति हमारे दृष्टिकोण और भारत में इसके विकास की क्षमता को मजबूत करती है.’
महिला क्रिकेट के नये युग की शुरुआत
हरमनप्रीत ने ट्वीट किया, ‘महिला क्रिकेट में एक ऐतिहासिक दिन के लिए वायकॉम 18 और बीसीसीआई, जय शाह को बहुत-बहुत बधाई. आज एक नए युग की शुरुआत है जहां हमारी महिला क्रिकेटरों को वह मंच मिलेगा जिसकी वे वैश्विक मंच पर आगे बढ़ने, उत्कृष्टता प्राप्त करने और विकसित होने के लिए हकदार हैं. मुझे यकीन है कि हमारे पास जो प्रतिभा है उससे आप हैरान हो जाएंगे.’
आखिरकार आ ही गया महिला आईपीएल
मंधाना ने कहा, ‘आज का दिन हर भारतीय महिला क्रिकेटर को याद रहेगा. महिला आईपीएल आखिरकार आकार ले रहा है. बीसीसीआई, जय शाह और इसमें शामिल सभी लोग बहुत प्रशंसा के पात्र हैं. इस वैश्विक मंच के साथ महिला क्रिकेट अगले स्तर तक जाएगा. चलो लड़कियों, यह सब तुम्हारा है.’
इसे भी पढ़ें- Hockey World Cup 2023: क्वार्टरफाइनल में पहुंची नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया-अर्जेंटीना के बीच रोमांचक हुई रेस
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.