Bhanu Pania: पंड्या की टीम के इस खिलाड़ी ने 22 गज की पट्टी पर मचाई तबाही, लगाए इतने छक्के, टोटल स्कोर सुन हो जाएंगे शॉक्ड

Baroda against Sikkim scoreboard: भानु पनिया ने सिर्फ 51 गेंदों पर 134 रन बनाए, जिससे बड़ौदा ने टी-20 क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर का विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया. यह रिकॉर्ड गुरुवार, 5 दिसंबर को इंदौर के एमरल्ड हाई स्कूल ग्राउंड पर बनाया गया.

Written by - Nitin Arora | Last Updated : Dec 5, 2024, 01:25 PM IST
  • बड़ौदा ने जिम्बाब्वे का 344 रन का रिकॉर्ड तोड़कर बनाया टी20 में नया रिकॉर्ड
  • भानु पनिया ने बड़ौदा के लिए सिक्किम के खिलाफ मात्र 51 गेंदों पर 134 रन बनाए
Bhanu Pania: पंड्या की टीम के इस खिलाड़ी ने 22 गज की पट्टी पर मचाई तबाही, लगाए इतने छक्के, टोटल स्कोर सुन हो जाएंगे शॉक्ड

Bhanu Pania World Record: बड़ौदा ने गुरुवार, 5 दिसंबर को इंदौर में इतिहास रच दिया. बड़ौदा ने सिक्किम के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी मैच में टी20 क्रिकेट में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. भानु पनिया की 51 गेंदों में 134 रनों की पारी की बदौलत बड़ौदा ने 20 ओवरों में 5 विकेट पर 349 रन बना डाले. पिछले 20 ओवरों में सबसे बड़े स्कोर की बात करें तो वह 344 रन का सर्वश्रेष्ठ स्कोर था, जिसे अब तोड़ दिया गया है.

बड़ौदा ने एक पारी में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. टीम ने कुल 37 छक्के लगाए. भानु पनिया ने 15 छक्के लगाए और बड़ौदा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 300 या उससे ज़्यादा रन बनाने वाली पहली टीम बन गई. बड़ौदा के लिए कम से कम 10 रन बनाने वाले सभी बल्लेबाजों ने 200 से ज़्यादा की दर से रन बनाए और बड़ौदा ने सिक्किम के गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा दीं.

बड़ौदा ने ग्रुप बी के मुकाबले में हार्दिक पंड्या को आराम दिया. क्रुणाल पंड्या ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया.

सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु सिंह (17 गेंदों पर 53 रन) और शाहवत रावत (16 गेंदों पर 43 रन) ने पांच ओवर में ही 92 रन की साझेदारी कर ली.

हालांकि, बड़ौदा ने दोनों बल्लेबाजों को जल्दी-जल्दी खो दिया और उनके 108 रन पर 2 विकेट हो गए.

इसके बाद भानु पनिया और शिवालिक शर्मा ने सिक्किम के गेंदबाजों के खिलाफ आक्रमण बल्लेबाजी की. भानु ने 15 छक्के और पांच चौके लगाए, जबकि शिवालिक ने पांच ओवर में 94 रन की साझेदारी में छह छक्के और तीन चौके लगाए.

बड़ौदा ने अपने शीर्ष क्रम के शानदार प्रदर्शन के बाद रिकॉर्ड समय में 300 रन का आंकड़ा पार कर लिया.

उनके विकेटकीपर विक्रम सोलंकी ने छह छक्के और दो चौके लगाते हुए महज 16 गेंदों पर 50 रन की धमाकेदार पारी खेली.

कौन हैं भानु पनिया?
मैच में पनिया ने 20 गेंदों में पचास रन का आंकड़ा पार किया और फिर 42 गेंदों में शतक पूरा किया, उन्होंने वास्तव में अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया. वह दाएं हाथ के मध्यक्रम के बल्लेबाज हैं और उन्होंने 2021 में बड़ौदा के लिए लिस्ट ए और टी20 में डेब्यू किया था. वर्तमान में, वह 28 वर्षीय हैं और उनका जन्म राजस्थान के जोधपुर में हुआ था. यह टी20 प्रारूप में उनका पहला शतक था और उनका पिछला सर्वश्रेष्ठ स्कोर 55 था.

सिक्किम मैच से पहले, 35 मैचों में उनका टी20 औसत 25.61 था, जबकि उनका स्ट्राइक रेट 135.68 का था. उनका लिस्ट ए औसत 21 है, और उन्होंने सिक्किम के खिलाफ गजब का प्रदर्शन दिखाने से पहले कर्नाटक, सौराष्ट्र और तमिलनाडु के खिलाफ मैच जीतने वाली पारियां खेलकर मौजूदा SMAT में शानदार फॉर्म दिखाई.

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा टीम का कुल स्कोर

बड़ौदा: कुल 349/5, विपक्षी टीम सिक्किम, स्थान इंदौर, वर्ष 2024
जिम्बाब्वे: कुल 344/4, विपक्षी टीम गाम्बिया, स्थान नैरोबी (रुआराका), वर्ष 2024
नेपाल: कुल 314/3, विपक्षी टीम मंगोलिया, स्थान हांग्जो, वर्ष 2023
भारत: कुल 297/6, विपक्षी टीम बांग्लादेश, स्थान हैदराबाद, वर्ष 2024
SRH: कुल 287/3, विपक्षी टीम RCB, स्थान बेंगलुरु, वर्ष 2024
जिम्बाब्वे: कुल 286/5, विपक्षी टीम सेशेल्स, स्थान नैरोबी (जिम), वर्ष 2024
भारत: कुल 283/1, विपक्षी टीम दक्षिण अफ्रीका, स्थान जोहान्सबर्ग, वर्ष 2024

वहीं, सिक्किम के रोशन कुमार ने अपने चार ओवर के कोटे में 81 रन दिए. उन्होंने आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटन्स के लिए खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मोहित शर्मा के 4 ओवर में 73 रन के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए टी20 मैच में सबसे महंगे स्पेल का रिकॉर्ड तोड़ दिया.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़