नई दिल्लीः टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. कोहली अब एक विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में विश्व कप के सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 80 रन पूरे करके यह उपलब्धि हासिल की. विराट ने इस मामले में महातम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा
सचिन ने 2003 विश्व कप में 11 पारियों में 673 रन बनाए थे. कोहली ने एक विश्व कप की 10 पारियों में उनसे ज्यादा रन बना लिए हैं. सचिन ने 2003 में एक शतक और छह अर्धशतक लगाए थे. उन्हें टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए गोल्डन बैट मिला था. तेंदुलकर की शानदार पारियों की बदौलत टीम इंडिया फाइनल तक पहुंची थी, लेकिन उसे खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.
उधर, एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में रोहित शर्मा अब सबसे आगे हैं. इस वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा ने अब तक 27 छक्के लगा दिए हैं. क्रिस गेल ने 2015 में 26 छक्के जड़े थे. वहीं, इयान मार्गन ने 2019 में 22 छक्के जड़े थे.रोहित शर्मा ने इस मैच में तीन छक्के जड़ दिए हैं और वह विश्व कप में 50 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. वह विश्व कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी भी हैं.
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
न्यूजीलैंड: डेवोन कॉन्वे, रचिन रवींद्र, केन विलियम्सन (कप्तान), डेरिल मिचेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, टॉम लाथम (विकेटकीपर), मिचेल सैंटनर, टिम साउदी, लोकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.