'ये 5 क्रिकेटर अकेले दम पर अपने देश को बना सकते हैं T20 चैंपियन', जानिए पूरी लिस्ट

दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को भी अपने शीर्ष पांच में चुना. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 28, 2022, 05:53 PM IST
  • टी20 विश्व कप में कमाल दिखाएंगे बुमराह- मार्क वॉ
  • शाहीन, राशिद और बटलर भी लिस्ट में शामिल
'ये 5 क्रिकेटर अकेले दम पर अपने देश को बना सकते हैं T20 चैंपियन', जानिए पूरी लिस्ट

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज मार्क वॉ ने दुनिया के उन 5 खिलाड़ियों का चयन किया जो अपने खेल से विरोधियों को अकेले दम पर पस्त करने की ताकत रखते हैं. उन्होंने टी20 क्रिकेट के इन 5 महान खिलाड़ियों की सूची में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी जगह दी है. 

टी20 विश्व कप में कमाल दिखाएंगे बुमराह- मार्क वॉ

मार्क वॉ को विश्वास है कि टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में 45वें स्थान पर मौजूद बुमराह अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप में अपना कमाल दिखाएंगे. पीठ की पुरानी चोट के कारण सफेद बॉल सीरीज के दो मैच चूकने वाले बुमराह की तारीफ करते हुए वॉ ने कहा,"वह सभी फॉर्मेट के लिए एक शानदार गेंदबाज हैं."

वॉ ने कहा, "टी20 में उन्हें विकेट निकालने की कला आती है. वह शुरूआत के अलावा डेथ ओवरों में भी गेंदबाजी कर सकते हैं."

शाहीन, राशिद और बटलर भी लिस्ट में शामिल

दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी को भी अपने शीर्ष पांच में चुना. 1999 की विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे वॉ ने कहा, "दूसरे छोर से गेंदबाजी की शुरूआत करने के लिए एक और बेहतरीन तेज गेंदबाज चाहिए और वह अफरीदी हैं."

वॉ ने कहा, "आफरीदी विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. वह टीम का मनोबल ऊंचा उठाते हैं. उनके पास गति और स्विंग दोनों है. मेरे लिए वह नंबर दो हैं."

वॉ ने जो तीन अन्य खिलाड़ी चुने उनमें अफगानिस्तान के राशिद खान (टी 20 गेंदबाजी रैंकिंग में नंबर चार), इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (टी 20 बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर 15) और ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (बल्लेबाजी रैंकिंग में 29 और आलराउंडर में 6) शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- सेमीफाइनल में होगी भारत और ऑस्ट्रेलिया के दिग्गजों की भिड़ंत, जानिए कौन ज्यादा मजबूत

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़