तिहरा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी से IPL में 15-20 रन भी नहीं बन रहे, फ्लॉप शो जारी

दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल 2023 की शुरुआत काफी खराब रही. दिल्ली अब तक आईपीएल में 5 मैच खेली है और पांचों ही मैच में उसको हार का सामना करना पड़ा. दिल्ली कैपिटल्स का 5वां मैच शनिवार को आरसीबी के साथ था जिसमें दिल्ली को 23 रन से हार मिली थी. भारतीय टीम से बाहर चल रहे दिल्ली के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के लिए आईपीएल का यह सीजन काफी अहम है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 17, 2023, 03:13 PM IST
  • पृथ्वी शॉ का घरेलू क्रिकेट में अच्छा है प्रदर्शन
  • IPL में रन बनाने में जूझ रहे हैं पृथ्वी शॉ
 तिहरा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी से IPL में 15-20 रन भी नहीं बन रहे, फ्लॉप शो जारी

नई दिल्ली: दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल 2023 की शुरुआत काफी खराब रही. दिल्ली अब तक आईपीएल में 5 मैच खेली है और पांचों ही मैच में उसको हार का सामना करना पड़ा. दिल्ली कैपिटल्स का 5वां मैच शनिवार को आरसीबी के साथ था जिसमें दिल्ली को 23 रन से हार मिली थी. भारतीय टीम से बाहर चल रहे दिल्ली के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के लिए आईपीएल का यह सीजन काफी अहम है. पृथ्वी शॉ घरेलू मैदान में अच्छा प्रदर्शन करते हैं पर जब वह आईपीएल या अंतरराष्ट्रीय मैच खेलते हैं तो उनके बल्ले से रन ही नहीं निकल रहे हैं. 

क्या कहते हैं पृथ्वी शॉ के आकंड़े
पृथ्वी शॉ का घरेलू रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है, शॉ  महाराष्ट्र की ओर से घरेलू खेलते हैं.  घरेलू फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पृथ्वी शॉ ने अब तक 25 मैच खेले हैं जिसमें शॉ ने कुल 2263 रन बनाए हैं जिसमें 9 शतक भी शामिल हैं. लिस्ट ए क्रिकेट के 33 मैचों में पृथ्वी शॉ ने 4 शतक के साथ कुल 1384 रन बनाए हैं. 5 टेस्ट मैचों में पृथ्वी शॉ ने कुल 339 रन बनाए हैं.शॉ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू किया था. अपने डेब्यू मैच में ही शॉ ने शतक लगाया था. पृथ्वी ने अब तक 3 अंतरराष्ट्रीय वनडे मैचों में 102.43 की स्ट्राइक रेट से कुल 84 रन ही बना पाए हैं. 51 टी20 मैचों में शॉ ने कुल 1200 रन बनाए हैं. पृथ्वी रणजी ट्रॉफी में तिहरा शतक भी लगा चुके हैं.

IPL में ऐसा रहा है रिकॉर्ड
दिल्ली के कोच रिकी पोंटिंग ने दिल्ली के इस बल्लेबाज को आईपीएल 2023 में 5 बार मौका दिया है पर पृथ्वी शॉ इस मौके का फायदा उठाने में नाकाम रहे. पृथ्वी आईपीएल 2023 के 5 मैचों में 117.24 की स्ट्राइक रेट से 34 रन ही बनाए हैं जिसमें 15 रन इनका सर्वाधिक स्कोर है. यह 2 मैचों शून्य पर भी आउट हुए हैं. साल 2022 में पृथ्वी शॉ ने आईपीएल के 10 मैचों में 28.30 की औसत से 283 रन बनाए हैं. आईपीएल 2021 में पृथ्वी ने 15 मैचों में 159.13 की स्ट्राइक रेट से 479 रन बनाए हैं. साल 2018 में पृथ्वी शॉ आईपीएल में डेब्यू किया था.

वर्ल्ड कप में जगह बनाने की जंग
पृथ्वी शॉ का एक के बाद एक फ्लॉप शो उन्हें वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम में जगह बनाने से दूर कर सकती है.पृथ्वी शॉ को अगर टीम में जगह बनानी है तो  उन्हें अभी चल रही IPL 2023 में अच्छा प्रदर्शन करना होगा. पृथ्वी शॉ लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. वहीं इस आईपीएल में दिल्ली टीम की प्रदर्शन की बात करें तो दिल्ली अब तक आईपीएल में खेले सभी मैचों में हारी है.

इसे भी पढ़ें- गुजरात की कप्तानी से पहले लखनऊ से आया था कॉल, केएल राहुल को लेकर हार्दिक पांड्या ने किया बड़ा खुलासा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़