Ind vs AUS: टीम इंडिया का विश्व चैंपियन बनने का सपना फिर टूटा, ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से हराया

India Vs Australia : मिशेल स्टार्क की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बाद ट्रेविस हेड के शतक से ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को आईसीसी क्रिकेट विश्व कप फाइनल में भारत को छह विकेट से हराकर लगातार नौवीं जीत के साथ अभूतपूर्व छठा एकदिवसीय विश्व कप जीता और साथ ही करोड़ों भारतीयों का दिल और मेजबान टीम का विश्व चैंपियन बनने का सपना तोड़ दिया. 

Written by - Vineet Sharan | Last Updated : Nov 19, 2023, 09:45 PM IST
  • ऑस्ट्रेलिया ने छठीं बार जीता खिताब
  • रोहित शर्मा की उम्मीदें हुई ंचूर
Ind vs AUS: टीम इंडिया का विश्व चैंपियन बनने का सपना फिर टूटा, ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से हराया
Live Blog

Ind Vs Australia :मिशेल स्टार्क की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बाद ट्रेविस हेड के शतक से ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को आईसीसी क्रिकेट विश्व कप फाइनल में भारत को छह विकेट से हराकर लगातार नौवीं जीत के साथ अभूतपूर्व छठा एकदिवसीय विश्व कप जीता और साथ ही करोड़ों भारतीयों का दिल और मेजबान टीम का विश्व चैंपियन बनने का सपना तोड़ दिया. 

लगातार 10 जीत के विजय रथ पर सवार होकर फाइनल में पहुंचे भारत को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में तीसरा विश्व कप जीतने की उम्मीद थी. टूर्नामेंट के सबसे सफल बल्लेबाज विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन ने एकदिवसीय विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का दूसरी बार हिस्सा बनने का सपना देखा था जबकि कप्तान रोहित शर्मा पहली बार एकदिवसीय विश्व चैंपियन बनने का सपना संजोए थे लेकिन पैट कमिंस की टीम ने इन सपनों को साकार नहीं होने दिया. ऑस्ट्रेलिया ने दिखा दिया कि क्यों वह विश्व क्रिकेट की शीर्ष टीम है. 

भारत के 241 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने हेड की 120 गेंद में चार छक्कों और 15 चौकों से 137 रन की पारी के अलावा मार्नस लाबुशेन (110 गेंद में नाबाद 58 रन, चार चौके) के साथ उनकी चौथे विकेट की 192 रन की साझेदारी से 43 ओवर में चार विकेट पर 241 रन बनाकर जीत दर्ज की. भारत इस तरह जोहानिसबर्ग में 2003 विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार का बदला चुकता करने में विफल रहा. टीम को इसी साल विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी ऑस्ट्रेलिया ने हराया था जबकि 2015 विश्व कप सेमीफाइनल में भी इसी टीम ने उसे शिकस्त दी थी. 

भारत इससे पहले लोकेश राहुल (107 गेंद में 66 रन, एक चौका) और विराट कोहली (63 गेंद में 54 रन, चार चौके) के अर्धशतक और दोनों के बीच चौथे विकेट की 67 रन की साझेदारी के बावजूद 50 ओवर में 240 रन पर सिमट गया था. 

19 November, 2023

  • 21:17 PM

    ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से हराकर छठीं बार विश्व चैंपियन का खिताब अपने नाम किया है. टीम इंडिया की उम्मीद को बहुत बड़ा झटका लगा है.

  • 20:06 PM

    25 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 139 पर पहुंच गया है. टीम इंडिया इस वक्त बड़ी मुसीबत में आ गया है.

  • 19:27 PM

    15 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 80-3 है. इस वक्त दोनों टीमों का मुकाबला बराबरी का चल रहा है. कमाल की गेंदबाजी.

  • 19:00 PM

    7 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 47 रन है और उन्होंने 3 विकेट गंवा दिए हैं. शमी को एक तो बुमराह को तीन सफलता मिली है.

  • 18:50 PM

    Ind vs AUS Live Score: शमी के बाद बुमराह ने दिया ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका, मार्श आउट...कमाल की गेंदबाजी कर रहे भारतीय.

  • 17:55 PM

    Ind Vs Australia Live Score Updates: 50 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 240/10

  • 17:45 PM

    Ind Vs Australia Live Score Updates: 49 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 232/9

    कुलदीप यादवः 8
    मोहम्मद सिराजः 3

  • 17:44 PM

    Ind Vs Australia Live Score Updates: 48 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 227/9

    कुलदीप यादवः 6
    मोहम्मद सिराजः 1

  • 17:41 PM

    Ind Vs Australia Live Score Updates: 18 रन बनाकर आउट हुए सूर्यकुमार यादव

  • 17:37 PM

    Ind Vs Australia Live Score Updates: 47 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 223/8

    सूर्यकुमार यादवः 16
    कुलदीप यादवः 6

  • 17:33 PM

    Ind Vs Australia Live Score Updates: 46 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 221/8

    सूर्यकुमार यादवः 15
    कुलदीप यादवः 5

  • 17:28 PM

    Ind Vs Australia Live Score Updates: 45 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 215/8

    सूर्यकुमार यादवः 14
    कुलदीप यादवः 1

  • 17:27 PM

    Ind Vs Australia Live Score Updates: मोहम्मद शमी के बाद जसप्रीत बुमराह भी आउट

  • 17:23 PM

    Ind Vs Australia Live Score Updates: 44 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 213/7

    सूर्यकुमार यादवः 13
    जसप्रीत बुमराहः 1

  • 17:22 PM

    Ind Vs Australia Live Score Updates: 6 रन बनाकर आउट हुए मोहम्मद शमी

  • 17:17 PM

    Ind Vs Australia Live Score Updates: 43 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 211/6

    सूर्यकुमार यादवः 12
    मोहम्मद शमीः 6

  • 17:13 PM

    Ind Vs Australia Live Score Updates: 42 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 207/6

    सूर्यकुमार यादवः 10
    मोहम्मद शमीः 4

  • 17:10 PM

    Ind Vs Australia Live Score Updates: 66 रन बनाकर आउट हुए केएल राहुल

  • 17:07 PM

    Ind Vs Australia Live Score Updates: 41 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 200/5

    केएल राहुलः 66
    सूर्यकुमार यादवः 9

  • 17:05 PM

    Ind Vs Australia Live Score Updates: भारत के 200 रन पूरे

  • 17:03 PM

    Ind Vs Australia Live Score Updates: 40 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 197/5

    केएल राहुलः 64
    सूर्यकुमार यादवः 8

  • 16:53 PM

    Ind Vs Australia Live Score Updates: 39 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 192/5

    केएल राहुलः 61
    सूर्यकुमार यादवः 6

  • 16:53 PM

    Ind Vs Australia Live Score Updates: 38 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 182/5

    केएल राहुलः 58
    सूर्यकुमार यादवः 1

  • 16:48 PM

    Ind Vs Australia Live Score Updates: 37 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 179/5

    केएल राहुलः 56
    सूर्यकुमार यादवः 0

  • 16:44 PM

    Ind Vs Australia Live Score Updates: 36 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 178/5

    केएल राहुलः 55
    सूर्यकुमार यादवः 0

  • 16:44 PM

    Ind Vs Australia Live Score Updates: 9 रन बनाकर आउट हुए रविंद्र जडेजा

  • 16:36 PM

    Ind Vs Australia Live Score Updates: 35 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 173/4

    केएल राहुलः 50
    रविंद्र जडेजाः 9

  • 16:36 PM

    Ind Vs Australia Live Score Updates: केएल राहुल का अर्धशतक पूरा, इस विश्व कप में दूसरी हाफ सेंचुरी

  • 16:31 PM

    Ind Vs Australia Live Score Updates: 34 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 169/4

    केएल राहुलः 48
    रविंद्र जडेजाः 7

  • 16:28 PM

    Ind Vs Australia Live Score Updates: 33 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 165/4

    केएल राहुलः 47
    रविंद्र जडेजाः 6

  • 16:21 PM

    Ind Vs Australia Live Score Updates: 32 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 162/4

    केएल राहुलः 45
    रविंद्र जडेजाः 5

  • 16:17 PM

    Ind Vs Australia Live Score Updates: 31 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 158/4

    केएल राहुलः 43
    रविंद्र जडेजाः 3

  • 16:13 PM

    Ind Vs Australia Live Score Updates: 30 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 152/4

    केएल राहुलः 39
    रविंद्र जडेजाः 1

  • 16:07 PM

    Ind Vs Australia Live Score Updates: 29 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 149/4

    केएल राहुलः 37
    रविंद्र जडेजाः 0

  • 16:04 PM

    Ind Vs Australia Live Score Updates: 54 रन बनाकर आउट हुए विराट कोहली, पैट कमिंस ने किया आउट

  • 16:01 PM

    Ind Vs Australia Live Score Updates: 28 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 146/3

    विराट कोहलीः 53
    केएल राहुलः 36

  • 15:57 PM

    Ind Vs Australia Live Score Updates: 27 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 142/3

    विराट कोहलीः 51
    केएल राहुलः 34

  • 15:56 PM

    Ind Vs Australia Live Score Updates: 26 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 135/3

    विराट कोहलीः 50
    केएल राहुलः 28

  • 15:54 PM

    Ind Vs Australia Live Score Updates: विराट कोहली ने पूरी की हाफ सेंचुरी, 2019 विश्व कप के बाद इस वर्ल्ड कप में भी लगातार 5वें मैच में 50 से ज्यादा रन बनाए

  • 15:51 PM

    Ind Vs Australia Live Score Updates: 25 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 131/3

    विराट कोहलीः 49
    केएल राहुलः 25

  • 15:47 PM

    Ind Vs Australia Live Score Updates: 24 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 128/3

    विराट कोहलीः 47
    केएल राहुलः 24

  • 15:44 PM

    Ind Vs Australia Live Score Updates: 24 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 125/3

    विराट कोहलीः 45
    केएल राहुलः 23

  • 15:36 PM

    Ind Vs Australia Live Score Updates: 22 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 121/3

    विराट कोहलीः 42
    केएल राहुलः 22

  • 15:36 PM

    Ind Vs Australia Live Score Updates: 21 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 119/3

    विराट कोहलीः 41
    केएल राहुलः 21

  • 15:31 PM

    Ind Vs Australia Live Score Updates: 20 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 115/3

    विराट कोहलीः 39
    केएल राहुलः 19

  • 15:27 PM

    Ind Vs Australia Live Score Updates: 19 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 113/3

    विराट कोहलीः 38
    केएल राहुलः 18

  • 15:23 PM

    Ind Vs Australia Live Score Updates: 18 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 107/3

    विराट कोहलीः 35
    केएल राहुलः 15

  • 15:20 PM

    Ind Vs Australia Live Score Updates: 17 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 104/3

    विराट कोहलीः 35
    केएल राहुलः 12

  • 15:13 PM

    Ind Vs Australia Live Score Updates: 16 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 101/3

    विराट कोहलीः 34
    केएल राहुलः 10

  • 15:09 PM

    Ind Vs Australia Live Score Updates: 15 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 97/3

    विराट कोहलीः 32
    केएल राहुलः 8

ट्रेंडिंग न्यूज़