IND vs NED Match Highlights: सूर्या-कोहली-रोहित के बाद चमके भारतीय गेंदबाज, 56 रन से जीता भारत

IND vs NED Match Highlights: 180 रनों का पीछा करते हुए नीदरलैंड्स की टीम पावरप्ले में जूझती नजर आई और पहले 6 ओवर के बाद 2 विकेट खोकर सिर्फ 27 रन ही बना सकी. भारत के लिये भुवनेश्वर कुमार और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट हासिल किया. इस दौरान भुवनेश्वर कुमार ने लगातार दो ओवर्स मेडेन भी फेंके.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 27, 2022, 04:03 PM IST
  • भारत ने 56 रन से जीता मैच
  • नीदरलैंड्स की टीम 123 पर सिमटी
IND vs NED Match Highlights: सूर्या-कोहली-रोहित के बाद चमके भारतीय गेंदबाज, 56 रन से जीता भारत
Live Blog

IND vs NED Match Highlights: भारत और नीदरलैंड्स के बीच सिडनी के मैदान पर खेले गये सुपर 12 मैच में भारतीय टीम ने पहले सूर्यकुमार यादव (51*), रोहित शर्मा (53) और विराट कोहली (62*) की आतिशी पारियों के दम पर 179/2 रन का स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब में नीदरलैंड्स की टीम निर्धारित 20 ओवर्स में 9 विकेट खोकर 123 रन ही बना सकी. इसके साथ ही भारतीय टीम ने नीदरलैंड्स के खिलाफ 56 रनों से जीत हासिल कर ली है.

इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ग्रुप 2 में साउथ अफ्रीका को पछाड़कर पहले पायदान पर काबिज हो गई है. इस जीत के साथ उसके नेट रन रेट में भी बढ़ोतरी हुई है. 180 रनों का पीछा करते हुए नीदरलैंड्स की टीम पावरप्ले में जूझती नजर आई और पहले 6 ओवर के बाद 2 विकेट खोकर सिर्फ 27 रन ही बना सकी. भारत के लिये भुवनेश्वर कुमार ( 3 ओवर 2 मेडेन 9 रन 2 विकेट), अक्षर पटेल (4 ओवर 18 रन दो विकेट), आर अश्विन (4 ओवर 21 रन दो विकेट), अर्शदीप सिंह (4 ओवर में 37 रन 2 विकेट) और मोहम्मद शमी (4 ओवर 27 रन एक विकेट) ने मिल बांटकर विकेट हासिल किये.

India vs Netherlands Match 23 Super 12 Sydney Ball by ball Highlights:

27 October, 2022

  • 15:48 PM

    Live Score IND vs NED Updates: पारी का आखिरी ओवर करने के लिये अर्शदीप सिंह को जिम्मेदारी दी गई जिनके पास इस मैच में हैट्रिक लेने का मौका था जिसे वो पूरा नहीं कर पाये. नीदरलैंड्स के लिये मीकरन ने ओवर की आखिरी 3 गेंदों में लगातार 3 चौके लगाकार हार के अंतर को कम करने की कोशिश की जिसमें वो कामयाब भी रहे. नीदरलैंड्स की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 123 रन ही बना सकी और भारतीय टीम ने यहां पर 56 रन से जीत हासिल कर ली है.

  • 15:45 PM

    IND vs NED Live Cricket Score: 19वें ओवर के लिये मोहम्मद शमी गेंदबाजी करने आये हैं जो कि इस ओवर में अगर विकेट नहीं लेते हैं तो अर्शदीप के पास हैट्रिक पूरी करने का मौका रहेगा. शमी ने इस ओवर में एक चौका समेत कुल 8 रन दिये. 19 ओवर के बाद नीदरलैंड्स की टीम का स्कोर 110/9 हो गया है.

  • 15:41 PM

    IND vs NED Live Cricket Score: अर्शदीप सिंह ने ओवर की आखिरी गेंद पर क्लासेन को गोल्डन डक किया. अंपायर ने पहले क्लासेन को आउट नहीं दिया था लेकिन भारतीय टीम ने रिव्यू लिया और फैसला टीम के हक में आया. 18 ओवर के बाद नीदरलैंड्स की टीम का स्कोर 101/9 हो गया है.

  • 15:37 PM

    IND vs NED Live Cricket Score: अर्शदीप सिंह के लिये आज का दिन बाकी दिनों के मुकाबले अच्छा नहीं रहा है और वो 18वां ओवर फेंकने आये हैं. अर्शदीप सिंह ने वैनबीक को दिनेश कार्तिक के हाथों कैच कराकर आज के दिन की पहली विकेट हासिल की.

  • 15:35 PM

    Live IND vs NED Cricket Score: भुवनेश्वर ने आज की गेंदबाजी में पहले दो ओवर्स में एक विकेट लेकर कोई रन नहीं दिया था लेकिन तीसरे ओवर में उन्होंने एक चौके के चलते 9 रन देकर एक विकेट हासिल किया. नीदरलैंड्स की टीम का स्कोर 17 ओवर के बाद 96/7 हो गया है.

  • 15:33 PM

    Live IND vs NED Cricket Score: भुवनेश्वर कुमार ने आते ही एक और सफलता दिला दी है और कप्तान एडवर्ड्स को अपना शिकार बनाया. दीपक हुड्डा ने बहुत ही शानदार कैच पकड़ा और नीदरलैंड्स की टीम को 7वां झटका दिया है.

  • 15:31 PM

    Live IND vs NED Cricket Score: 16 ओवर के बाद नीदरलैंड्स की टीम का स्कोर 87/6 हो गया है. यहां से नीदरलैंड्स की टीम को जीत के लिये 24 गेंद में 93 रन की दरकार है. 17वें ओवर के लिये भुवनेश्वर कुमार फिर से आये हैं जिन्होंने अब तक एक भी रन नहीं दिया है.

  • 15:27 PM

    Live IND vs NED Cricket Score: मोहम्मद शमी 16वें ओवर में गेंदबाजी करने आये हैं जिन्होंने ओवर की चौथी गेंद पर टिम प्रिंगल को विराट कोहली के हाथों कैच कराकर वापस पवेलियन भेज दिया. नीदरलैंड्स की टीम को यह छठा झटका लगा है.

  • 15:24 PM

    IND vs NED LIVE Cricket Score: 15वें ओवर के लिये रविचंद्रन अश्विन ने वापसी की है और उनकी दूसरी ही गेंद पर प्रिंगल ने डीप मिड विकेट की दिशा में छक्का लगाया. 15 ओवर के बाद नीदरलैंड्स की टीम का स्कोर 81/5 हो गया है.

  • 15:20 PM

    IND vs NED LIVE Cricket Score: 14वें ओवर में अर्शदीप सिंह गेंदबाजी करने के लिये आये हैं, जिनकी पहली ही गेंद दिशा से भटकी और टिम प्रिंगल ने पूरा फायदा उठाते हुए लेग की दिशा में 4 रन बटोरे. अर्शदीप ने इसी ओवर की पांचवी गेंद नो बॉल फेंकी जिसके बाद फ्री हिट पर एडवर्ड्स उसका फायदा नहीं उठा सके और सिर्फ एक ही रन आया. 14 ओवर के बाद नीदरलैंड्स की टीम का स्कोर 73/5 हो गया है.

  • 15:15 PM

    IND vs NED LIVE Cricket Score: 13वें ओवर में रविचंद्रन अश्विन ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और लंबे समय से विकेट की तलाश कर रहे इस ऑफ स्पिनर ने इस विश्वकप में अपनी पहली सफलता हासिल की. अश्विन ने ओवर की समाप्ति 2 रन और 2 विकेट के साथ की. 13 ओवर के बाद नीदरलैंड्स का स्कोर 64/5 हो गया है.

  • 15:15 PM

    नीदरलैंड को पांचवां झटका
    अश्विन ने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर नीदरलैंड को मुश्किल में डाल दिया है. पहली गेंद पर Ackermann का विकेट लेने के बाद अश्विन ने कूपर को  हु्ड्डा के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा. 

  • 15:13 PM

    नीदरलैंड को चौथा झटका - अश्विन ने Ackermann को किा आउट 

  • 15:11 PM

    12 ओवर समाप्त नीदरलैंड का स्कोर - 62 रन 3 विकेट के नुकसान पर 

  • 15:08 PM

    Live IND vs NED Cricket Score: 11वें ओवर के लिये अश्विन मैदान पर वापस आये हैं और इस ओवर में 5 रन दिये, जिसके बाद नीदरलैंड्स की टीम का स्कोर 56/3 हो गया है.

  • 15:07 PM

    11 ओवर समाप्त नीदरलैंड का स्कोर - 56 रन 3 विकेट के नुकसान पर 

     

  • 15:03 PM

    Live IND vs NED Cricket Score: 10 ओवर का खेल समाप्त हो गया है और भारतीय टीम ने नीदरलैंड्स के 3 विकेट चटका लिये हैं. नीदरैलंड्स की टीम ने अब तक सिर्फ 51 रन बनाये हैं और जीत के लिये 60 गेंदों में 129 रन की दरकार है.

  • 15:02 PM

    Live IND vs NED Cricket Score: 10वें ओवर के लिये अक्षर पटेल को बुलाया गया है, जिनकी दूसरी ही गेंद पर डी लीडे शॉट लगाने के चक्कर में सिली प्वाइंट पर कैच थमा बैठे और भारतीय टीम को तीसरी सफलता मिल गई है. 

  • 14:59 PM

    Live IND vs NED Cricket Score: 9वें ओवर के लिये रविचंद्रन अश्विन को बुलाया गया है, जिनकी दूसरी ही गेंद पर एकरमन ने लॉन्ग लेग की दिशा में चौका लगाया. 9 ओवर के बाद नीदरलैंड्स का स्कोर 47/2 हो गया है.

  • 14:57 PM

    Live IND vs NED Cricket Score: भारतीय टीम नीदरलैंड्स के खिलाफ इस मैच में न सिर्फ जीत की तलाश में है बल्कि अपने नेट रन रेट को भी बढ़ाना चाहती है, जिसके लिये वो जल्दी से जल्दी विपक्षी टीम को समेटने की कोशिश करती नजर आ रही है. अक्षर पटेल के इस ओवर की पांचवी गेंद पर एकरमन स्टंप होने से बाल-बाल बचे. 8 ओवर के बाद नीदरलैंड्स का स्कोर 41/2 हो गया है.

  • 14:53 PM

    Live IND vs NED Cricket Score: हार्दिक पांड्या के 7वें ओवर में नीदरलैंड्स की टीम ने 9 रन बनाये और टीम का स्कोर 36/2 पहुंच गया है.

  • 14:48 PM

    Ind vs Ned Live Cricket Score Update: 6 ओवर का खेल समाप्त हो गया है और भारतीय टीम के गेंदबाजों ने दबदबा बना कर रखा है. नीदरलैंड्स की टीम ने 6 ओवर की समाप्ति पर 2 विकेट खोकर 27 रन बना लिये हैं. 7वें ओवर के लिये हार्दिक पांड्या गेंदबाजी करने आये हैं.

     

  • 14:42 PM

    Ind vs Ned Live Cricket Score Update: रोहित शर्मा ने गेंदबाजी में दूसरा बदलाव करते हुए पहली बार स्पिन का इस्तेमाल किया और अक्षर पटेल को गेंदबाजी के लिये बुलाया है. अक्षर पटेल ने दूसरी ही गेंद पर खतरनाक नजर आ रहे डाउड को बोल्ड मारकर टीम को दूसरी सफलता दिला दी.

  • 14:38 PM

    Ind vs Ned Live Cricket Score Update: अर्शदीप सिंह के महंगा साबित होने के बाद मोहम्मद शमी को गेंदबाजी की कमान सौंपी गई है और अब वो भी विकेट हासिल करने की ओर देख रहे हैं. डाउड ने शमी की गेंद पर अटैक करना जारी रखा और चौथी गेंद को डीप लेग की दिशा में खेलकर पारी का तीसरा चौका लगाया. 4 ओवर के बाद नीदरलैंड्स की टीम का स्कोर 19/1 हो गया है.

  • 14:33 PM

    Ind vs Ned Live Cricket Score Update: पारी का तीसरा ओवर करने के लिये भुवनेश्वर कुमार एक बार फिर से लौटे हैं, जिन्होंने दूसरी ही गेंद पर विक्रमजीत को बोल्ड मारकर भारतीय टीम को पहली सफलता दिलाई. भुवनेश्वर कुमार ने लगातार दूसरा ओवर मेडेन फेंका. 3 ओवर के बाद नीदरलैंड्स की टीम का स्कोर 11/1 हो गया है.

  • 14:28 PM

    IND vs NED Live Score Update: पारी का दूसरा ओवर फेंकने की जिम्मेदारी अर्शदीप सिंह फेंकने आये हैं, जिनकी पहली ही गेंद पर ओ डाउड ने चौका लगाकर न सिर्फ अपना बल्कि टीम का भी खाता खोला, यह नीदरलैंड्स की पारी का पहला चौका रहा. हालांकि अर्शदीप ने बाकी की गेंदों में वापसी की और बल्लेबाजों को लगातार छकाया. चौथी गेंद पर डाउड ने ऑफ ड्राइव मारकर दूसरा चौका लगाया. 2 ओवर के बाद नीदरलैंड्स की टीम का स्कोर 11/0 है.

  • 14:17 PM

    IND vs NED Live Score Update: नीदरलैंड्स के लिये विक्रमजीत सिंह और ओ डॉड पारी का आगाज करने आये हैं, जिनके सामने भुवनेश्वर कुमार अपना पहला ओवर लेकर आये हैं. भुवी ने बेहतरीन गेंदबाजी का नजारा दिखाते हुए पहला ओवर मेडेन फेंका. एक ओवर के बाद नीदरलैंड्स की टीम का स्कोर 0/0 है.

  • 14:13 PM

    भारत का स्कोर- 179/2
    (ओवर- 20)

    पहली गेंद- 1 रन
    दूसरी गेंद- 2 रन
    तीसरी गेंद- 1 रन
    चौथी गेंद-  6 रन
    पांचवी गेंद- 1 रन
    छठी गेंद-  6 रन

    बल्लेबाज
    विराट कोहली- 62 रन
    सूर्यकुमार यादव- 51 रन

    गेंदबाज
    वैन बीक- 4 ओवर, 17 रन

  • 14:09 PM

    विराट कोहली ने नीदरलैंड्स के खिलाफ 37 गेंदों पर अर्धशतक बनाकर वर्ल्ड कप 2022 में लगातार दूसरा अर्धशतक लगाया है. 

  • 14:08 PM

    भारत का स्कोर- 162/2
    (ओवर- 19)

    पहली गेंद- 4 रन
    दूसरी गेंद- 0 रन
    तीसरी गेंद- 2 रन
    चौथी गेंद-  1 रन
    पांचवी गेंद- 1 रन
    छठी गेंद-  0 रन

    बल्लेबाज
    विराट कोहली- 54 रन
    सूर्यकुमार यादव- 42 रन

    गेंदबाज
    वैन मीकरेन- 4 ओवर, 8 रन

  • 14:04 PM

    विराट कोहली ने जड़ा शानदार अर्धशतक, बड़े स्कोर की ओर भारत

     

  • 14:03 PM

    भारत का स्कोर- 154/2
    (ओवर- 18)

    पहली गेंद- 1 रन
    दूसरी गेंद- 2 रन
    तीसरी गेंद- 1 रन
    चौथी गेंद-  1 रन
    पांचवी गेंद- 4 रन
    छठी गेंद-  1 रन

    बल्लेबाज
    विराट कोहली- 53 रन
    सूर्यकुमार यादव- 35 रन

    गेंदबाज
    वैन बीक- 3 ओवर, 10 रन

  • 13:59 PM

    भारत का स्कोर- 144/2
    (ओवर- 17)

    वाइड बॉल 
    पहली गेंद- 2 रन
    दूसरी गेंद-4 रन
    तीसरी गेंद- 6 रन
    चौथी गेंद-  1 रन
    पांचवी गेंद- 1 रन
    छठी गेंद-  1 रन

    बल्लेबाज
    विराट कोहली- 51 रन
    सूर्यकुमार यादव- 27 रन

    गेंदबाज
    फ्रेड क्लासेन- 4 ओवर, 15 रन

  • 13:54 PM

    भारत का स्कोर-128/2
    (ओवर- 16)

    पहली गेंद- 4 रन
    दूसरी गेंद- 4 रन
    तीसरी गेंद- 1 रन
    चौथी गेंद-  4 रन
    पांचवी गेंद- 0 रन
    छठी गेंद-  1 रन

    बल्लेबाज
    विराट कोहली- 37 रन
    सूर्यकुमार यादव- 26 रन

    गेंदबाज
    बास डी लीड- 3 ओवर, 14 रन

  • 13:48 PM

    भारत का स्कोर-114/2
    (ओवर- 15)

    पहली गेंद- 1 रन
    दूसरी गेंद- 0 रन
    तीसरी गेंद- 4 रन
    चौथी गेंद-  1 रन
    पांचवी गेंद- 0 रन
    छठी गेंद-  2 रन

    बल्लेबाज
    विराट कोहली- 32 रन
    सूर्यकुमार यादव- 17 रन

    गेंदबाज
    वैन बीक- 2 ओवर, 8 रन

  • 13:43 PM

    भारत का स्कोर-106/2
    (ओवर- 14)

    पहली गेंद- 1 रन
    दूसरी गेंद- 4 रन
    तीसरी गेंद- 4 रन
    चौथी गेंद-  0 रन
    पांचवी गेंद- 1 रन
    छठी गेंद-  1 रन

    बल्लेबाज
    विराट कोहली- 29 रन
    सूर्यकुमार यादव- 12 रन

    गेंदबाज
    पॉल वैन मीकेरेन- 3 ओवर, 11 रन

  • 13:37 PM

    India (Playing XI)
    KL Rahul, Rohit Sharma(c), Virat Kohli, Suryakumar Yadav, Hardik Pandya, Dinesh Karthik(w), Axar Patel, Ravichandran Ashwin, Bhuvneshwar Kumar, Mohammed Shami, Arshdeep Singh

    भारत (प्लेइंग इलेवन)
    केएल राहुल, रोहित शर्मा (सी), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (डब्ल्यू), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह

  • 13:36 PM

    Netherlands (Playing XI)
    Vikramjit Singh, Max ODowd, Bas de Leede, Colin Ackermann, Tom Cooper, Scott Edwards(w/c), Tim Pringle, Logan van Beek, Shariz Ahmad, Fred Klaassen, Paul van Meekeren

    नीदरलैंड्स (प्लेइंग इलेवन)
    विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओडोड, बास डी लीड, कॉलिन एकरमैन, टॉम कूपर, स्कॉट एडवर्ड्स (w/c), टिम प्रिंगल, लोगान वैन बीक, शारिज अहमद, फ्रेड क्लासेन, पॉल वैन मीकेरेन

  • 13:31 PM

     रोहित शर्मा ने खेली शानदार पारी, भारत का स्कोर 50 के पार

ट्रेंडिंग न्यूज़