KKR vs CSK: हार के चौके से बौखलाए कोलकाता के कप्तान, धोनी ने खोला ऐतिहासिक जीत का राज

KKR vs CSK, IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन के 33वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने खेल के हर विभाग में शानदार प्रदर्शन किया और केकेआर की टीम को 49 रन से मात देकर अंकतालिका में पहला स्थान हासिल कर लिया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 24, 2023, 06:56 AM IST
  • रहाणे की पारी कोलकाता पर पड़ी भारी
  • हार के बाद अपनी टीम पर ही बरसे नितिश राणा
KKR vs CSK: हार के चौके से बौखलाए कोलकाता के कप्तान, धोनी ने खोला ऐतिहासिक जीत का राज

KKR vs CSK, IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन के 33वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने खेल के हर विभाग में शानदार प्रदर्शन किया और केकेआर की टीम को 49 रन से मात देकर अंकतालिका में पहला स्थान हासिल कर लिया है.

दोनों ही टीमें अब तक 7 मैच खेल चुकी हैं जिसमें से सीएसके की टीम ने 5 जीत हासिल कर 10 अंक अपने खाते में जोड़े हैं तो वहीं पर कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के लिये यह पांचवी हार रही. उल्लेखनीय है कि केकेआर की टीम के लिये यह लगातार चौथी हार है जिसके चलते वो अंकतालिका में 8वें पायदान पर खिसक गए हैं.

रहाणे की पारी कोलकाता पर पड़ी भारी

हार से निराश कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नितीश राणा से स्वीकार किया कि अच्छी शुरुआत नहीं मिलने के कारण इतने बड़े लक्ष्य को हासिल करना आसान नहीं था.

उन्होंने कहा, ‘हमारी शुरुआत अच्छी नहीं रही. हमने पावरप्ले में काफी कम रन बनाए और पावर प्ले में इतने कम रन बनाने के बाद इतने बड़े लक्ष्य को हासिल करना आसान नहीं होता. अजिंक्य (रहाणे) ने एक बार फिर शानदार पारी खेली.’

गलतियों से सबक नहीं ले रही कोलकाता की टीम

राणा ने कहा कि उनकी टीम अपनी गलतियां से सबक नहीं ले रही है और लगातार गलतियां दोहरा रही है.

उन्होंने कहा, ‘हमारी टीम अपनी गलतियां से सीख नहीं रही है. हम इतने बड़े टूर्नामेंट में इतनी बड़ी टीमों के खिलाफ लगाता गलतियों को दोहरा रहे हैं जो परेशानी का सबब है. हम टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन में सुधार नहीं कर रहे हैं. यह पचा पाना मुश्किल है कि इस पिच पर 235 रन बन गए.’

धोनी ने खोला ईडन गार्डन्स पर जीत का राज

चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इंडियन कोलकाता नाइट राइडर्स को 49 रन से हराने के बाद कहा कि उनके गेंदबाजों ने अच्छा काम किया और विरोधी टीम को लगातार दबाव में रखा.

धोनी ने मैच के बाद कहा, ‘हां, तेज गेंदबाज और स्पिनर अपना काम अच्छी तरह कर रहे हैं. हमने हमेशा विरोधी टीम पर दबाव बनाए रखा और अगर आप उनके बल्लेबाजी क्रम को देखें, तो उनके पास निचले क्रम में बड़े हिटर हैं और हम उनका सम्मान करते हैं.’

खिलाड़ियों की चोट पर भी धोनी ने कही बड़ी बात

बेन स्टोक्स और दीपक चाहर जैसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों के चोटिल होने के संदर्भ में धोनी ने कहा, ‘मैं इसे सरल रखता हूं. जो भी चोटिल हो, वह कुछ नहीं कर सकता. मैं देखता हूं कि कौन बेहतर तरीके से तैयार दिखता है और मैं देखता हूं कि कौन मौका पा सकता है और उसे प्रेरित कर सकता है. मुझे आशा है कि यह जारी रहेगा - चोटें नहीं बल्कि प्रदर्शन (हंसते हुए).’

जानें क्या था मैच का हाल

गौरतलब है कि अजिंक्य रहाणे (29 गेंद में नाबाद 71, पांच छक्के, छह चौके) और शिवम दुबे (21 गेंद में 50 रन, दो चौके, पांच छक्के) के बीच तीसरे विकेट की सिर्फ 32 गेंद में 85 रन की साझेदारी से सुपरकिंग्स ने चार विकेट पर 235 रन बनाए जो ईडन गार्डन्स पर टी20 क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर है.

इन दोनों के अलावा सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे (56) ने भी अर्धशतक जड़ा. इसके जवाब में नाइट राइडर्स की टीम जेसन रॉय (26 गेंद में 61 रन, पांच छक्के, पांच चौके) और रिंकू सिंह (33 गेंद में नाबाद 53, तीन चौके, चार छक्के) के अर्धशतकों के बावजूद आठ विकेट पर 188 रन ही बना सकी. सुपरकिंग्स की ओर से ऑफ स्पिनर महेश तीक्ष्णा ने 32 जबकि तुषार देशपांडे ने 43 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए.

इसे भी पढ़ें- KKR vs CSK, IPL 2023: कोलकाता को उसके घर में धूल चटाकर टॉप पर पहुंची चेन्नई, रहाणे-दुबे ने खेली विस्फोटक पारी

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़