CWG 2022: 4 दिन के बाद पदक तालिका में कहां पहुंचा भारत, इन खिलाड़ियों ने दिलाया मेडल

बर्मिंघम में जारी कॉमनवेल्थ गेम्स के 4 दिन पूरे हो चुके हैं और भारतीय खिलाड़ियों ने दूसरे दिन से ही पदकतालिका में अपना जलवा बिखेरा है. चौथे दिन भी खेलों में यह जलवा बरकरार रहा और भारतीय खिलाड़ियों ने पदक तालिका में 3 और पदक जोड़ लिये हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 2, 2022, 08:37 AM IST
  • चौथे दिन भारत ने जीते 3 पदक
  • भारत के नाम हो गये हैं 3 गोल्ड, 3 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज
CWG 2022: 4 दिन के बाद पदक तालिका में कहां पहुंचा भारत, इन खिलाड़ियों ने दिलाया मेडल

CWG 2022 Medal Tally: बर्मिंघम में जारी कॉमनवेल्थ गेम्स के 4 दिन पूरे हो चुके हैं और भारतीय खिलाड़ियों ने दूसरे दिन से ही पदकतालिका में अपना जलवा बिखेरा है. चौथे दिन भी खेलों में यह जलवा बरकरार रहा और भारतीय खिलाड़ियों ने पदक तालिका में 3 और पदक जोड़ लिये हैं. भारत के लिये कॉमनवेल्थ गेम्स के चौथे दिन एक पदक वेटलिफ्टिंग के खेल में तो वहीं पर दो पदक जूडो में आये हैं.

इस जीत के साथ ही भारत के कुल पदकों की संख्या 9 हो गई है. भारतीय दल ने अब तक 3 गोल्ड, 3 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किये हैं, जिसमें से 7 पदक वेटलिफ्टिंग के ही खेल में आये हैं. जूडो में भारत को एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल मिला है. कॉमनवेल्थ गेम्स के पहले चार दिन के खेल के बाद आइये एक नजर पदकतालिका और भारत के लिये पदक जीतने वाले खिलाड़ियों पर डालते हैं.

4 दिन बाद राष्ट्रमंडल खेल 2022 की पदक तालिका

रैंक देश गोल्ड सिल्वर ब्रॉन्ज कुल
1 ऑस्ट्रेलिया 31 20 20 71
2 इंग्लैंड 21 22 11 54
3 न्यूज़ीलैंड 13 7 4 24
4 कनाडा 6 11 16 33
5 दक्षिण अफ्रीका 5 3 4 12
6 भारत 3 3 3 9
7 स्कॉटलैंड 2 8 13 23
8 मलेशिया 2 2 2 6
9 नाइजीरिया 2 0 2

4

10 वेल्स 1 2 7 10

राष्ट्रमंडल खेल 2022 में भारतीय पदक विजेता 

संख्या एथलीट का नाम मेडल स्पोर्ट्स इवेंट
1 संकेत सरगर  सिल्वर वेटलिफ्टिंग
2 गुरुराजा पुजारी  ब्रॉन्ज वेटलिफ्टिंग
3 बिंद्यारानी देवी  सिल्वर वेटलिफ्टिंग
4 मीराबाई चानू  गोल्ड वेटलिफ्टिंग
5 अचिंता शेउली गोल्ड वेटलिफ्टिंग
6 जेरेमी लालरिननुंगा  गोल्ड वेटलिफ्टिंग
7 सुशीला देवी लिकमबम  सिल्वर जूडो
8 विजय कुमार यादव  ब्रॉन्ज जूडो
9 हरजिंदर कौर  ब्रॉन्ज वेटलिफ्टिंग

इसे भी पढ़ें- CWG 2022: बॉक्सिंग में पदक की दावेदारी हुई मजबूत, क्वार्टर फाइनल में पहुंचे में पहुंचे 3 भारतीय बॉक्सर्स

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़