IND vs WAXI: पर्थ में चमके सूर्यकुमार, भुवी और अर्शदीप, फिर भी डरा रही है ये दिक्कत

India vs Western Australia XI, 1st Match: सूर्यकुमार यादव और अर्शदीप सिंह ने सोमवार को वाका स्टेडियम में खेले गए पहले अभ्यास मैच में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया इलेवन को 13 रन से हराकर भारत की ओर से शानदार प्रदर्शन किया. भारत ने 20 ओवरों में 158/6 रन बनाए, जिसमें सूर्यकुमार ने 35 गेंदों में 52 रन बनाने के लिए तीन चौके और इतने ही छक्के लगाए, पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया इलेवन 2.5 ओवर में 11/4 पर कर दिया, जिसमें अर्शदीप और भुवनेश्वर कुमार ने दो-दो विकेट लिए.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 11, 2022, 07:04 AM IST
  • अर्शदीप-भुवनेश्वर ने तोड़ी वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की कमर
  • हर्षल पटेल फिर साबित हुए महंगे
IND vs WAXI: पर्थ में चमके सूर्यकुमार, भुवी और अर्शदीप, फिर भी डरा रही है ये दिक्कत

India vs Western Australia XI, 1st Match: 16 अक्टूबर से शुरू होने वाले टी20 विश्वकप 2022 की तैयारियों के लिये रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है जहां पर उसने पर्थ में अपना प्रैक्टिस कैंप लगाया है. विश्वकप की तैयारियों को लेकर भारतीय टीम सोमवार (10 अक्टूबर) को वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला टी20 अभ्यास मैच खेलने उतरी है. भारतीय टीम के लिये इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और टीम ने सूर्यकुमार की आतिशी पारी के दम पर 6 विकेट खोकर 158 रन का स्कोर खड़ा किया.

अर्शदीप-भुवनेश्वर ने तोड़ी वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की कमर

जवाब में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की टीम अर्शदीप सिंह और भुवनेश्वर कुमार की गेंदबाजी के सामने बिखर गई और पावरप्ले में सिर्फ 29 रन बनाकर 4 विकेट खो दिये. भारतीय टीम ने इस मैच में एक आसान जीत हासिल की लेकिन इसके बावजूद कई चीजें थी जिसे भारतीय टीम विश्वकप से पहले सुधारना चाहेगी.

भारतीय टीम के लिये इस मैच में रोहित शर्मा के साथ ऋषभ पंत पारी का आगाज करने उतरे लेकिन पावरप्ले में एक बार फिर टीम इंडिया बड़ा स्कोर खड़ा कर पाने में नाकाम रही. ऋषभ पंत और रोहित शर्मा दोनों ही बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रहे जिसके चलते भारतीय टीम 6 ओवर के अंदर सिर्फ 39 रन ही बना सकी और 2 विकेट खो दिये.

दीपक हुड्डा हुए फिट

भारतीय टीम के लिये इस मैच में दीपक हुड्डा की वापसी हुई जो कि चोट की वजह से एशिया कप, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर रहे थे. दीपक हुड्डा ने 14 गेंदों में 22 रनों की पारी खेली और फिट होकर फैन्स को राहत की खबर दी. इसके बाद हार्दिक पांड्या (29) और सूर्यकुमार यादव (52) ने पारी को संभाला और टीम के स्कोर को 100 रन के पार ले गये.

सूर्यकुमार यादव एक बार फिर से जबरदस्त लय में नजर आये और उन्होंने पारी में 3 चौके और 3 छक्के लगाकर 52 रनों की पारी खेली. भारतीय टीम ने आखिरी के 10 ओवर्स में तेजी से रन बनाकर टीम के स्कोर को 158 पर पहुंचा दिया. जवाब में अर्शदीप सिंह (3 विकेट) और भुवनेश्वर कुमार (2 विकेट) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की कमर तोड़ी और 18 ओवर के बाद 120 रन के स्कोर पर 7 विकेट चटका दिये.

हर्षल पटेल फिर साबित हुए महंगे

158 रनों के बचाव में, भुवनेश्वर ने अपने शुरूआती ओवर में डी'आर्सी शॉर्ट को पवेलियन भेज दिया. लेकिन यह अर्शदीप ही थे जिन्होंने अपने शुरूआती ओवर में चार गेंदों के अंतराल में निक हॉब्सन और आरोन हार्डी को आउट करके डब्ल्यूए इलेवन की कमर तोड़ दी. भुवनेश्वर ने दो स्लिप और क्लीन बोल्ड एश्टन टर्नर को डब्ल्यूए इलेवन को 2.5 ओवर में 11/4 पर कर दिया.

फैनिंग को तीन पर एक जीवनदान मिला. कैमरन बैनक्रॉफ्ट के साथ पांचवें विकेट के लिए 45 रनों की साझेदारी की, इससे पहले कि युजवेंद्र चहल द्वारा क्लीन बोल्ड किए गए. इसके बाद उन्होंने ऑलराउंडर हामिश मैकेंजी के साथ 6.2 ओवर में 48 रन की साझेदारी की. फैनिंग का भाग्य उनके साथ था, जब वह हर्षल पटेल की गेंद पर नो-बॉल आउट होने से बच गए, जिसने चार ओवर में 49 रन देकर एक विकेट लिया. अर्शदीप के हाथों आउट होने के बाद, चहल ने मैकेंजी को आउट किया, जिससे भारतीय टीम की जीत सुनिश्चित की. दोनों टीमें गुरुवार को इसी मैदान पर एक और अभ्यास मैच में भिड़ेंगी.

 

इसे भी पढ़ें- पहले कहा मैं गे हूं फिर लिया यू टर्न, क्या दिग्गज फुटबॉलर ने उड़ाया LGBT का मजाक

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़