नई दिल्लीः WTC 2023: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच आज (17 मार्च) दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा. इस दौरान दोनों टीमें मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में नजर आएंगी. वनडे सीरीज से पहले दोनों टीमों के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी.
WTC के फाइनल में पहुंचा भारत
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया 2-1 से विजयी रही थी. इस जीत के साथ भारतीय टीम WTC के फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई है. WTC का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड के ओवल में खेला जाएगा. वहां की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए टीम में अच्छे ऑलराउंडर का होना बेहद जरूरी है.
WTC के फाइनल में खेलने से किया इंकार
ऐसे में कई लोग हार्दिक पांड्या को टीम में शामिल करने की सलाह दे रहे थे, लेकिन हार्दिक पांड्या ने खुद टीम में शामिल होने से इंकार कर दिया है. हार्दिक पांड्या का कहना है कि उन्होंने WTC के फाइनल में खेलने के लिए ऐसा कुछ खास नहीं किया है कि उन्हें टीम में शामिल किया जाए.
'WTC फाइनल के लिए नहीं दिया योगदान'
हार्दिक पांड्या ने कहा, 'मैं नैतिकता को मानने वाला व्यक्ति हूं. मैंने WTC के फाइनल में खेलने के लिए 10 प्रतिशत का भी योगदान नहीं दिया है. इसलिए में वहां खेलने का एक प्रतिशत भी हकदार नहीं हूं. मेरा वहां जाना और किसी दूसरे खिलाड़ी के जगह पर खेलना नैतिक रूप से अच्छा नहीं होगा.'
'खुद से बनाऊंगा अपना स्थान'
उन्होंने आगे कहा, 'अगर मैं टेस्ट मैच खेलना चाहता हूं तो इसके लिए मैं कड़ी मेहनत करूंगा और तब जाकर टीम में अपनी जगह बनाऊंगा. इसलिए मैं WTC के फाइनल में या फिर भविष्य में होने वाले टेस्ट सीरीज में तब तक शामिल नहीं रहूंगा, जब तक कि मुझे ये बात खुद समझ में न आ जाए कि मैंने अब अपना स्थान टेस्ट टीम में बना लिया है.'
साल 2017 में किया डेब्यू
बता दें कि हार्दिक पांड्या ने साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था. तब से लेकर अभी तक वे अपने क्रिकेट करियर में कुल 11 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने कुल 532 रन बनाए हैं और कुल 17 विकेट हासिल किए हैं. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.