IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज के 4 मैच समाप्त होने के साथ ही भारतीय टीम सीरीज में 3-1 से पिछड़ गई है और अब आखिरी मैच में सम्मान बचान के लिये उतरेगी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 श्रृंखला के चौथे मुकाबले में सात रन से हार का सामना करने के बाद भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने हार को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि टीम ने अगर एक और ओवर में बड़ा स्कोर बनाया होता तो मैच का परिणाम कुछ और हो सकता था.
हम आखिर तक जीत हासिल करने की रेस में थे बरकरार
30 में 46 रन की आक्रामक पारी खेलने वाली भारतीय कप्तान हरमनप्रीत ने कहा , ‘हम पूरे मैच में जीत हासिल करने की दौड़ में बने हुए थे. इस मैच में सिर्फ एक ओवर ही अंतर पैदा कर सकता था. अगर मैं आखिर तक क्रीज पर होती तो चीजें बदल सकती थीं लेकिन दुर्भाग्य से मैं आउट हो गयी. मुझे हालांकि ऋचा और दीप्ति पर भरोसा था.’
भारत को इस ओवर का हुआ नुकसान
भारतीय टीम को आखिरी तीन ओवर में जीत के लिए 41 रन चाहिए थे लेकिन 18वें ओवर में सिर्फ तीन रन ही बना सके जिसके चलते आखिरी 2 ओवर में जीत के लिये टीम को 38 रन की दरकार रह गई. भारतीय टीम ने 30 रन बना लिये थे लेकिन मैच में जीत हासिल करने से 7 रन से दूर रह गई.
खुद गेंदबाजी नहीं करने के बारे में पूछे जाने पर बात करते हुए उन्होंने टीम के लिए ऐसे मैच गंवाने को नुकसानदेह करार दिया और कहा, ‘18वें ओवर में जब हमें सिर्फ तीन रन मिले तो इससे बड़ा अंतर पैदा हो गया. मैं एशिया कप में चोटिल हो गयी थी उससे वापसी कर रही हूं. अभी सिर्फ बल्लेबाजी करना चाहती हूं, मैं निश्चित रूप से जल्द ही गेंदबाजी करूंगी.’
कप्तानी को लेकर ताहलिया ने दिया बड़ा बयान
ऑस्ट्रेलिया की कार्यवाहक कप्तान तहलिया मैकग्रा ने कहा, ‘मुझे अंतिम समय में यह (कप्तानी की भूमिका) जिम्मेदारी दी गयी लेकिन टीम के लिए गर्व की बात है कि एक मैच बाकी रहते हमने श्रृंखला जीत ली है. मेरे लिए यह नयी भूमिका है लेकिन सीनियर खिलाड़ियों का पूरा समर्थन मिला, उन्होंने मेरी मदद की.’
ऑस्ट्रेलिया की नियमित कप्तान एलिसा हीली बल्लेबाजी के दौरान मांसपेशियों में खिंचाव के कारण 30 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गयी थी.
इसे भी पढ़ें- IND vs BAN: कैसे भारतीय टीम ने चौथी पारी में रचा विकेटों का चक्रव्यूह, गेंदबाजी कोच ने किया प्लान का खुलासा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.