IND vs AUS: चौथे टेस्ट में 21 रन बनाते ही रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, नाम किया ये खास रिकॉर्ड

IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा और आखिरी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. मुकाबले के तीसरे दिन जब टीम इंडिया बल्लेबाजी के लिए उतरी तो टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. इसके साथ ही वे अब इस कारनामे को अंजाम देने वाले भारत के छठे बल्लेबाज बन गए हैं.   

Written by - Pramit Singh | Last Updated : Mar 11, 2023, 02:49 PM IST
  • 21 रन बनाते ही हासिल किया ये रिकॉर्ड
  • अपने अभी तक के करियर में खेले हैं 438 मैच
IND vs AUS: चौथे टेस्ट में 21 रन बनाते ही रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, नाम किया ये खास रिकॉर्ड

नई दिल्लीः बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा और आखिरी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. मुकाबले के तीसरे दिन जब टीम इंडिया बल्लेबाजी के लिए उतरी तो टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. इसके साथ ही वे अब इस कारनामे को अंजाम देने वाले भारत के छठे बल्लेबाज बन गए हैं. 

21 रन बनाते ही हासिल किया ये रिकॉर्ड
मुकाबले में रोहित शर्मा ने जैसे ही अपने 21 रन पूरे किए, उनके अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 17000 रन पूरे हो गए. इसके साथ ही वे भारत की ओर से 17000 रन पूरा करने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज बन गए. 

अपने अभी तक के करियर में खेले हैं 438 मैच
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम मुकाबले से पहले रोहित शर्मा ने तीनों प्रारूपों को मिलाकर कुल 437 मैच खेले थे. इनमें उनके नाम 16,979 रन दर्ज थे. ऐसे में उन्हें अपने 17000 रन पूरे करने के लिए 21 रनों की जरूरत थी. मैच के दूसरे दिन स्टंप्स के समय रोहित शर्मा 17 रन बनाकर नाबाद थे. यहां से उन्हें अपने 17000 रन पूरे करने के लिए 4 रनों की जरूरत थी. 

तीसरे दिन पूरे किए 17000 रन
तीसरे दिन जब वे बल्लेबाजी के लिए आए तो उन्होंने अपने 17000 रन पूरे कर लिए. हालांकि, इस दौरान वे अपनी पारी को लंबे समय तक रखने में असफल रहे और 58 गेंदों में 3 चौकों और एक छक्के की मदद से 35 रन बनाकर आउट हो गए. इस तरह रोहित शर्मा ने अपने 438 मैचों में 17,000 रनों के आंकड़े को हासिल किया. 

वनडे मैचों में बनाए हैं सर्वाधिक रन
वहीं, भारत की ओर से क्रिकेट में 17000 रन के आंकड़े को पूरा करनेवाले बल्लेबाजों की बात करें तो रोहित शर्मा से पहले टीम इंडिया के अन्य बल्लेबाजों सचिन तेंदुलकर(34357 रन), विराट कोहली(25048 रन), राहुल द्रविड़(24064 रन), सौरव गांगुली(18433 रन) और एमएस धोनी(17092 रन) ने यह कारनामा कर दिखाया है. 

वनडे मैचों में बनाए हैं सर्वाधिक रन
रोहित शर्मा के नाम अब 17014 रन दर्ज है. रोहित शर्मा ने सर्वाधिक रन वनडे मैचों में बनाए हैं. उन्होंने 241 वनडे मैचों की कुल 234 पारियों में 48.91 की औसत से 9782 रन बनाए हैं. वनडे में उनके नाम अभी तक कुल 30 शतक और 48 अर्धशतक दर्ज है. 

ये भी पढ़ेंः NZ vs SL, 1st Test: मिशेल-हेनरी की पारी से खुश हुआ भारत, कीवी टीम ने फिर श्रीलंका को बैकफुट पर धकेला 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़