Ind vs Aus: क्या धुल जाएगा तीसरा टेस्ट, जानिए ब्रिस्बेन में बारिश का पूर्वानुमान

Ind vs Aus 3rd Test Weather Forecast: ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाजों खासकर स्थानीय सितारे उस्मान ख्वाजा ने जसप्रीत बुमराह के पहले स्पैल को संभलकर खेलते हुए भारत के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन शनिवार को ऑस्ट्रेलिया को लंच तक बिना किसी नुकसान के 28 रन तक पहुंचाया. बारिश के कारण लंच ब्रेक जल्दी ले लिया गया और पहले सत्र में 13.2 ओवर ही फेंके जा सके.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 14, 2024, 09:34 AM IST
  • रोहित शर्मा ने चुनी गेंदबाजी
  • पहले दिन बारिश का अनुमान
Ind vs Aus: क्या धुल जाएगा तीसरा टेस्ट, जानिए ब्रिस्बेन में बारिश का पूर्वानुमान

नई दिल्लीः Ind vs Aus 3rd Test Weather Forecast: ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाजों खासकर स्थानीय सितारे उस्मान ख्वाजा ने जसप्रीत बुमराह के पहले स्पैल को संभलकर खेलते हुए भारत के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन शनिवार को ऑस्ट्रेलिया को लंच तक बिना किसी नुकसान के 28 रन तक पहुंचाया. बारिश के कारण लंच ब्रेक जल्दी ले लिया गया और पहले सत्र में 13.2 ओवर ही फेंके जा सके. 

रोहित शर्मा ने चुनी गेंदबाजी

इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. दूसरी बार खेल रुकने पर उस्मान ख्वाजा 19 और नाथन मैकस्वीनी चार रन बनाकर खेल रहे थे. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने छह ओवर में आठ रन दिए जबकि मोहम्मद सिराज ने चार ओवर में 13 रन दिए. इससे पहले छठे ओवर में भी बूंदाबांदी के कारण खेल रोकना पड़ा था. 

पहले दिन बारिश का अनुमान

मौसम विभाग ने पहले दिन लगातार बारिश का अनुमान जताया है. वहीं दूसरे दिन दोपहर के बाद कभी भी बारिश हो सकती है. इसी तरह तीसरे दिन की बात करें तो पूरे दिन बारिश का पूर्वानुमान है. तीसरे दिन से बारिश की तीव्रता बढ़ने का भी अनुमान जताया जा रहा है.

पिच से नहीं मिल रही है स्विंग

वहीं पहले सत्र की बात करें तो तेज गेंदबाजों को पिच से स्विंग नहीं मिल रही है और बुमराह कुछ मौकों पर ही ख्वाजा को परेशान कर सके. सिराज को तीन ओवर के पहले स्पैल के बाद हटाकर आकाश दीप को गेंद सौंपी गई, जिन्होंने 3.2 ओवर में दो रन दिए. 

पहले सत्र में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भारी पड़े क्योंकि उन्होंने बुमराह के खिलाफ अच्छी रक्षात्मक तकनीक का इस्तेमाल किया. पांच मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है.

वहीं तीसरे टेस्ट की भारत की प्लेइंग 11 की बात करें तो आकाशदीप और रविंद्र जडेजा को मौका दिया गया है जबकि हर्षित राणा और रविचंद्रन अश्विन को बाहर किया गया है.

यह भी पढ़िएः एक-दो नहीं पूरे '9 दिग्गजों का मिश्रण हैं बुमराह', इस ऑस्ट्रेलियाई ने भारतीय गेंदबाज को बताया बेस्ट

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़