नई दिल्लीः ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का प्रदर्शन संतोष जनक नहीं रहा. सेमीफाइनल के दूसरे मुकाबले से बाहर होने के बाद लगातार टीम के खिलाड़ी समेत सेलेक्टर्स पर निशाना साधा जा रहा था और इस क्षेत्र में बीसीसीआई ने भी शुक्रवार (18 नवंबर) को कठोर कदम उठाते हुए टीम के चार सदस्यीय चयन समिति को बर्खास्त कर दिया.
टी20 से जा सकती है रोहित शर्मा की कप्तानी
वहीं, अब खबर आ रही है कि बीसीसीआई आगे चलकर टी20 मैचों में कप्तानी का जिम्मा रोहित शर्मा से लेकर हार्दिक पांड्या को दे सकती है. हालांकि टीम इंडिया जब से टी20 वर्ल्ड कप में हारी तब से ही टीम में बदलाव की मांग उठने लगी थी. इस फेहरिस्त में टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री भी हार्दिक पांड्या को टी20 कप्तान बनाने की वकालत कर चुके हैं. ऐसे में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सलमान बट हार्दिक पांड्या के नाम से इत्तेफाक नहीं रखते हैं.
'रोहित शर्मा भी रहे हैं आईपीएल के सफल कप्तान'
सलमान बट ने कहा, 'सच में मुझे जानकर यह बहुत हैरानी हो रही है कि आखिर वे लोग कौन हैं जो हार्दिक पांड्या को कप्तान बनते देखना चाहते हैं. मानते हैं कि उनके पास टैलेंट हैं और आईपीएल में उन्हें सफलता भी मिली है, लेकिन रोहित शर्मा भी आईपीएल में सफल कप्तान रहे हैं. उनकी ही कप्तानी में मुंबई ने 5 बार चैंपियन बनी है. यदि वह टी20 वर्ल्ड कप में रन बना लेते तो फिर उनके बारे में इस तरह की बातें नहीं की जाती.'
'बिना क्रिकेट के बारे में जाने कुछ लोग करते हैं आलोचना'
सलमान बट ने आगे कहा, 'एशिआई उपमहाद्वीप में आपकी असफलता के बाद लोग तुरंत ही बदलाव के बारे में बात करने लग जाते हैं. कुछ लोगों को तो क्रिकेट के बारे में कुछ नहीं भी पता होता है तो भी क्रिकेटरों की आलोचना करने लग जाते हैं, और वाकई में बहुत गलत है. केवल एक ही कप्तान खिताब जीतते हैं, तो क्या ऐसे में आप जिस कप्तान ने खिताब नहीं जीता उसे बदल देंगे. ऐसा नहीं होता है.'
ये भी पढ़ेंः चयन समिति वाले 'शर्मा' के बाद अब बीसीसीआई ले सकती है दूसरे 'शर्मा' पर एक्शन
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.