नई दिल्लीः बल्लेबाजों की नाकामी के कारण भारत को सोमवार को महिला टी20 विश्व कप के अपने पहले अभ्यास क्रिकेट मैच में आस्ट्रेलिया से 44 रन से हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम के सामने 130 रन का लक्ष्य था लेकिन उसकी पूरी टीम 16 ओवर में 85 रन पर ढेर हो गयी. दीप्ति शर्मा ने उसकी तरफ से सर्वाधिक नाबाद 19 रन बनाए. इसके बाद अतिरिक्त रन (18) का नंबर आता है.
केवल 3 बल्लेबाज दोहरे अंक पर पहुंचे
भारत के केवल तीन बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे. हरलीन देओल ने 12 और अंजिल सरवानी ने 11 रन बनाए. भारत के शीर्ष क्रम के चार बल्लेबाज 22 रन तक पवेलियन लौट गये थे. इनमें अनुभवी स्मृति मंधाना (शून्य) और शैफाली वर्मा (दो) भी शामिल थी. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बल्लेबाजी नहीं की. आस्ट्रेलिया की तरफ से डार्सी ब्राउन ने 17 रन देकर चार विकेट लिये.
ऑस्ट्रेलिया ने 130 रनों का लक्ष्य दिया
आस्ट्रेलिया ने इससे पहले पुछल्ले बल्लेबाजों के योगदान से आठ विकेट पर 129 रन बनाए थे. उसकी तरफ से नौवें नंबर पर उतरी जार्जिया वेयरहैम ने सर्वाधिक नाबाद 32 रन बनाए. भारत की तरफ से शिखा पांडे, पूजा वस्त्राकर और राधा यादव ने दो-दो विकेट लिये. भारत अपना अगला अभ्यास मैच आठ फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा. विश्व कप में उसका पहला मैच 12 फरवरी को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा.
बता दें कि ये अभ्यास मुकाबला भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तैयारियों के लिहाज से बहुत अहम होने वाला है. इस अभ्यास में जीत हासिल करके टीम इंडिया मजबूत इरादों से वर्ल्ड कप में खेलने के लिए उतरेगी.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.