T20 World Cup Final, Eng vs PAK Probable Playing 11: टी20 वर्ल्डकप के 8वें संस्करण का फाइनल मुकाबला पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा. टीम इंडिया को हराकर फाइनल का सफर तय करने वाली इंग्लैंड की टीम 2010 के बाद दूसरी बार टी20 चैंपियन बनना चाहती है.
वहीं पाकिस्तान ने भी साल 2009 में यूनिस खान की कप्तानी में पहली बार टी20 वर्ल्डकप पर कब्जा किया था. अब बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान ने दूसरी बार फाइनल तक का सफर तय किया है.
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग 11
मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी
इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन
जोस बटलर (विकेट कीपर और कप्तान), एलेक्स हेल्स, फिलिप साल्ट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद
मेलबर्न की पिच रिपोर्ट
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड ऑस्ट्रेलिया का एक बहुत बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है जिसकी दर्शक क्षमता 90000 है. यहां एक बार फिर ICC टूर्नामेंट का फाइनल होने जा रहा है. इससे पहले 2015 वनडे वर्ल्डकप और 1992 वनडे वर्ल्डकप का फाइनल हो चुका है. T20 में टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय ले सकती है क्योंकि पिछला स्कोर दूसरे बल्लेबाजी करते हुए शानदार है.
धीमी गति के गेंदबाज तेज गति के बल्लेबाजी को अपना शिकार बना सकते हैं. इस मैदान कि पिच पर गेंदबाजों को भी खूब मदद मिलती है. नई गेंद से तेज गेंदबाजों का सामना करना मुश्किल होता है. टी20 वर्ल्डकप का फाइनल मुकाबला बहुत दबाव भरा रहेगा, लिहाजा इस मैदान पर पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच रोचक फाइनल देखने को मिलेगा.
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मौसम विभाग का कहना है, ‘‘बारिश आने की संभावना बहुत ज्यादा (करीब 100 प्रतिशत) है. गरज के साथ तेज बारिश पड़ने की संभावना काफी अधिक है.’’ दुर्भाग्य से मैच के लिये सोमवार को रखे गये ‘रिजर्व डे’ में भी बारिश की संभावना 95 प्रतिशत है जिसमें पांच से 10 मिलीमीटर बारिश हो सकती है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.