हॉकी विश्व कप में खिताब का मजबूत दावेदार है भारत, पूर्व दिग्गज ने बताया क्यों

Hockey World Cup 2023: भारत ने 41 साल का इंतजार खत्म करते हुए पिछले साल तोक्यो ओलंपिक में ऐतिहासिक कांस्य पदक जीता था और पूर्व ड्रैग फ्लिकर ने कहा कि इस टूर्नामेंट में पोडियम स्थान देश में खेल के लिये यादगार लम्हा होगा. भारत ने अभी तक विश्व कप में तीन पदक जीते हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 18, 2022, 11:11 AM IST
  • 'FIH में पदक का दावेदार है भारत'
  • 'बेल्जियम और आस्ट्रेलिया को हराना होगा मुश्किल'
हॉकी विश्व कप में खिताब का मजबूत दावेदार है भारत, पूर्व दिग्गज ने बताया क्यों

नई दिल्लीः पूर्व हॉकी खिलाड़ी वीआर रघुनाथ को लगता है कि 13 से 29 जनवरी तक भुवनेश्वर और राउरकेला में होने वाले आगामी एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप में मेजबान भारत पोडियम स्थान हासिल करने का प्रबल दावेदार है.

'FIH में पदक का दावेदार है भारत'

हॉकी इंडिया की स्वर्ण पदक विजेता टीम के सदस्य रह चुके रघुनाथ ने कहा, ‘हम निश्चित रूप से एफआईएच ओडिशा हॉकी पुरुष विश्व कप 2023 भुवनेश्वर-राउरकेला में पदक के दावेदार हैं. हमें घरेलू मैदान और घरेलू प्रशंसकों का लाभ मिलेगा और हमें निश्चित रूप से इसका फायदा उठाना चाहिए.’

41 साल के बाद तोक्यो में भारत जीता था कांस्य पदक

भारत ने 41 साल का इंतजार खत्म करते हुए पिछले साल तोक्यो ओलंपिक में ऐतिहासिक कांस्य पदक जीता था और पूर्व ड्रैग फ्लिकर ने कहा कि इस टूर्नामेंट में पोडियम स्थान देश में खेल के लिये यादगार लम्हा होगा. भारत ने अभी तक विश्व कप में तीन पदक जीते हैं, जिसमें देश 1971 में शुरुआती चरण में तीसरे स्थान पर रहा था. इसके बाद टीम ने 1973 में रजत पदक और 1975 कुआलालम्पुर में स्वर्ण पदक जीता था.

'पदक जीतने पर खिलाड़ियों के लिए होगा यादगार लम्हा'

रघुनाथ ने आगे कहा, ‘हाल ही में हमें तोक्यो ओलंपिक में भी पदक मिला और इस टूर्नामेंट (विश्व कप) में भी पदक जीतना शानदार होगा. अगर वे ऐसा कर सकते हैं तो खिलाड़ियों के लिये वास्तव में यह यादगार लम्हा होगा.’

'बेल्जियम और आस्ट्रेलिया को हराना होगा मुश्किल'

भारत के अलावा रघुनाथ विश्व खिताब के लिये आस्ट्रेलिया और मौजूदा चैम्पियन बेल्जियम को भी दावेदार मानते हैं. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि बेल्जियम और आस्ट्रेलिया दो टीमें होंगी जिन्हें हराना बहुत मुश्किल होगा.’

ये भी पढ़ेंः IND vs NZ: न्यूजीलैंड दौरा तय करेगा 3 खिलाड़ियों का भविष्य, खुद को साबित करने की होगी चुनौती

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़