एक-दो नहीं पूरे '9 दिग्गजों का मिश्रण हैं बुमराह', इस ऑस्ट्रेलियाई ने भारतीय गेंदबाज को बताया बेस्ट

Ind vs Aus Test: भारत के पूर्व कोच ग्रेग चैपल का मानना है कि जसप्रीत बुमराह में डेनिस लिली, एंडी रॉबर्ट्स और रिचर्ड हैडली जैसे तेज गेंदबाज के गुण हैं लेकिन वह अपनी खुद की ऐसी विरासत तैयार कर रहे हैं जो तेज गेंदबाजों की भावी पीढ़ियों को प्रेरित करेगी. उन्होंने कहा कि बुमराह 'बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी' और ऑस्ट्रेलिया के बीच खड़े एकमात्र खिलाड़ी हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 13, 2024, 06:06 PM IST
  • किन 9 गेंदबाजों के मिश्रण हैं बुमराह
  • 'खुद की विरासत बना रहे हैं बुमराह'
एक-दो नहीं पूरे '9 दिग्गजों का मिश्रण हैं बुमराह', इस ऑस्ट्रेलियाई ने भारतीय गेंदबाज को बताया बेस्ट

नई दिल्लीः Ind vs Aus Test: भारत के पूर्व कोच ग्रेग चैपल का मानना है कि जसप्रीत बुमराह में डेनिस लिली, एंडी रॉबर्ट्स और रिचर्ड हैडली जैसे तेज गेंदबाज के गुण हैं लेकिन वह अपनी खुद की ऐसी विरासत तैयार कर रहे हैं जो तेज गेंदबाजों की भावी पीढ़ियों को प्रेरित करेगी. उन्होंने कहा कि बुमराह 'बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी' और ऑस्ट्रेलिया के बीच खड़े एकमात्र खिलाड़ी हैं.

किन 9 गेंदबाजों के मिश्रण हैं बुमराह

चैपल ने सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड में लिखा, 'बुमराह का कौशल का संयोजन उन्हें अलग कतार में खड़ा करता है. उनके पास (मैल्कम) मार्शल की परिस्थितियों से सामंजस्य बैठाने की क्षमता, लिली की आक्रामकता, रिचर्ड हैडली का नियंत्रण, रॉबर्ट्स की रणनीति, वसीम (अकरम) और वकार (यूनिस) की रिवर्स स्विंग, (ग्लेन) मैक्ग्रा की सटीकता, (डेल) स्टेन की विस्फोटकता और (कैगिसो) रबाडा की आधुनिक बहुमुखी प्रतिभा का मिश्रण है.'

पूर्ण गेंदबाज हैं जसप्रीतः नासिर हुसैन

उन्होंने कहा, 'जैसा कि नासिर हुसैन ने कहा, वह एक पूर्ण गेंदबाज है.' उसकी पीठ की सर्जरी हुई है और यह पता नहीं है कि उसका करियर कितना लंबा चलेगा, लेकिन अगर उसने इसी तरह से गेंदबाजी जारी रखी तो उसका नाम भी इन चैंपियन गेंदबाजों की तरह लिया जाएगा.'

बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पांच मैचों की सीरीज के शुरुआती टेस्ट में मौजूदा दौर के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज की अपनी साख को मजबूत करते हुए भारत को 295 रन से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने इस मैच में टीम की कप्तानी भी की थी.

'खुद की विरासत बना रहे हैं बुमराह'

उन्होंने कहा, 'गुजरे जमाने के दिग्गजों ने नींव स्थापित की तो वहीं बुमराह अपनी खुद की विरासत बना रहा है. एक ऐसी विरासत जो तेज गेंदबाजों की भावी पीढ़ियों को प्रेरित करने का माद्दा रखती है.' ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व कप्तान ने कहा कि बुमराह की घातक यॉर्कर और अस्थिर उछाल ने मैदान पर लिली की आक्रामकता की यादें ताजा कर दीं.

यह भी पढ़िएः Ind vs Aus Test Playing 11: गाबा टेस्ट से बाहर होगा ये सीनियर खिलाड़ी? जानिए रोहित किसे देने वाले हैं मौका

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़