नई दिल्ली: Ian Redpath Passed Away, Border Gavaskar Trophy: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट सलामी बल्लेबाज इयान रेडपाथ का 83 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने रविवार को बताया कि रेडपाथ 1960 और 1970 के दशक में ऑस्ट्रेलियाई टीम का नियमित हिस्सा थे और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट हॉल ऑफ फेम के सदस्य भी थे. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बीच ऑस्ट्रेलिया में शोक की लहर दौड़ गई है.
रेडपाथ ने 66 टेस्ट में बनाए 8 शतक
जिलॉन्ग के रहने वाले रेडपाथ ने 66 टेस्ट मैच खेले और 43.45 की औसत से 4737 रन बनाए, जिसमें 8 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर 171 रहा. उन्होंने 83 कैच पकड़े, जिनमें से अधिकतर स्लिप में थे और उनका प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा.
उन्होंने 1963-64 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के दूसरे मैच में एमसीजी में अपना टेस्ट डेब्यू किया और साथी विक्टोरियन बिल लॉरी के साथ 219 रनों की ओपनिंग साझेदारी में 97 रन का योगदान दिया. रेडपाथ का पहला टेस्ट शतक, एससीजी में वेस्टइंडीज के खिलाफ आया था.
ऑस्ट्रेलिया के उपकप्तान भी रहे इयान
जल्द ही वह अपने धैर्य और सहनशीलता के चलते ऑस्ट्रेलियाई लाइन-अप भरोसेमंद बल्लेबाज बन गए. उनकी वरिष्ठता और नेतृत्व को तब स्वीकार किया गया जब उन्हें 1974-75 में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान इयान चैपल के साथ उप-कप्तान बनाया गया. इसके बाद भी उन्होंने यह जिम्मेदारी कुछ अन्य सीरीज में भी निभाई.
इयान के निधन से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में शोक
सीए के अध्यक्ष माइक बेयर्ड ने कहा, इयान एक बहुत ही सम्मानित व्यक्ति थे. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में हर कोई उनके निधन से बहुत दुखी होगा. एक बेहतरीन सलामी बल्लेबाज के रूप में इयान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के महान युगों में से एक के दौरान राष्ट्रीय टीम का मुख्य आधार थे. अपने साहस, कौशल और शानदार व्यक्तित्व के लिए दुनिया भर में मशहूर थे.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इयान के प्रति जताई संवेदना
उन्होंने आगे कहा, 'हमें इयान को 2023 में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल किए जाने पर क्रिकेट द्वारा प्रदान किए गए अद्भुत अनुभवों और रिश्तों के बारे में बोलते हुए सुनने का सौभाग्य मिला और खेल के प्रति उनका यह गहरा प्यार प्रथम श्रेणी और सामुदायिक स्तर पर क्रिकेट में उनके विशेष योगदान में प्रकट हुआ. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में सभी की संवेदनाएं इस दुखद समय में इयान के परिवार और कई दोस्तों के साथ हैं.'
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में इयान का प्रदर्शन
प्रथम श्रेणी क्रिकेट में रेडपाथ ने विक्टोरिया के लिए 226 प्रथम श्रेणी मैचों में 32 शतकों और 84 अर्धशतकों के साथ 41.99 की औसत से 14,993 रन बनाए. रेडपाथ प्रथम श्रेणी और सामुदायिक क्रिकेट में सक्रिय रहे और विक्टोरियन पुरुष कोच के रूप में और अपने होमटाउन में अलग-अलग भूमिकाओं में रहे, विशेष रूप से जिलॉन्ग क्रिकेट क्लब के साथ काम किया.
यह भी पढ़िएः क्या है वो शर्त, जिसके बदले चैंपियंस ट्रॉफी में हाइब्रिड मॉडल अपनाने को तैयार है पाकिस्तान, भारत इसे मानेगा?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.