कोरोना काल में पहली बार मैदान में दिखेंगे 100 फीसदी दर्शक, लॉर्ड्स में दिखेंगे 'क्रिकेट के अच्छे दिन'

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच 10 जुलाई को लॉर्ड्स मैदान में होने वाले दूसरे वनडे मुकाबले में 100 फीसदी दर्शक शामिल हो सकेंगे.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 1, 2021, 08:38 PM IST
  • लॉर्ड्स में दिखेंगे शत प्रतिशत दर्शक
  • लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में 30 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता
कोरोना काल में पहली बार मैदान में दिखेंगे 100 फीसदी दर्शक, लॉर्ड्स में दिखेंगे 'क्रिकेट के अच्छे दिन'

नई दिल्ली: कोरोना महामारी आने के बाद से पूरी दुनिया में खेलों पर बहुत बुरा असर पड़ा है. क्रिकेट समेत सभी खेलों के मैदानों पर दर्शकों की सक्रियता अभी पूरी तरह नहीं दिखी है.

कोरोना आने के के बाद से पहली बार क्रिकेट के मैदान पर 100 प्रतिशत दर्शक दिखने जा रहे हैं.

लॉर्ड्स में दिखेंगे शत प्रतिशत दर्शक

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच 10 जुलाई को लॉर्ड्स मैदान में होने वाले दूसरे वनडे मुकाबले में 100 फीसदी दर्शक शामिल हो सकेंगे.

सितंबर 2019 के बाद पहली बार ऐसा होगा जब इंग्लैंड में पूरी क्षमता के साथ दर्शकों की मैदान पर वापसी होगी.

लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में 30 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता

लॉर्ड्स में 30000 दर्शकों के बैठने की क्षमता है. इससे पहले सरकार ने सीमित संख्या में दर्शकों को शामिल होने की मंजूरी दी थी. इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच पिछले महीने एजबस्टन में हुए दूसरे टेस्ट में पहले तीन दिन 17000 दर्शकों को शामिल होने की मंजूरी मिली थी.

ये भी पढ़ें- पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने दिया बयान, कहा- इंग्लैंड में भारत की मजबूरी ये खिलाड़ी है जरूरी

जुलाई में इंग्लैंड की पाकिस्तान से श्रृंखला

इससे पहले यह फैसला लिया गया था कि पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 13 जुलाई को बर्मिंघम में होने वाले तीसरे वनडे मुकाबले में 80 फीसदी दर्शकों को शामिल होने की इजाजत होगी. 

आपको बता दें कि जब से कोरोना महामारी ने दुनिया में पैर पसारे हैं तब से लगातार खेल प्रतियोगिताएं बाधित हो रही हैं.

आईपीएल और ओलंपिक समेत कई चर्चित और लोकप्रिय खेल प्रतियोगिताओं को स्थगित करना पड़ा था. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़