FIFA WORLD CUP 2022: जर्मनी की बढ़ी मुश्किलें, अंतिम मैच के नतीजे पर टिका फैसला

FIFA WORLD CUP 2022: फीफा वर्ल्ड कप में स्पेन और जर्मनी के बीच खेला गया रोमांचक मुकाबला 1-1 से ड्रॉ रहा. टूर्नामेंट के अपने पहले मुकाबले में हारने वाली जर्मनी की टीम के लिए अब मुश्किलें बढ़ गई हैं. टूर्नामेंट के अगले राउंड में अपनी जगह बनाने के लिए जर्मनी को हर हाल में अब अपना अंतिम लीग मैच जीतना होगा.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 28, 2022, 01:06 PM IST
  • निकलास फुलक्रुग ने जर्मनी को दिलाई बराबरी
  • अपने पहले मैच में जापान से हारा था जर्मनी
FIFA WORLD CUP 2022: जर्मनी की बढ़ी मुश्किलें, अंतिम मैच के नतीजे पर टिका फैसला

नई दिल्लीः फीफा वर्ल्ड कप में स्पेन और जर्मनी के बीच खेला गया रोमांचक मुकाबला 1-1 से ड्रॉ रहा. टूर्नामेंट के अपने पहले मुकाबले में हारने वाली जर्मनी की टीम के लिए अब मुश्किलें बढ़ गई हैं. टूर्नामेंट के अगले राउंड में अपनी जगह बनाने के लिए जर्मनी को हर हाल में अब अपना अंतिम लीग मैच जीतना होगा.  

निकलास फुलक्रुग ने जर्मनी को दिलाई बराबरी
स्थानापन्न खिलाड़ी निकलास फुलक्रुग ने रविवार को खेले गए इस मैच में 83वें मिनट में गोल करके जर्मनी को बराबरी दिलाई. इससे पहले अल्वारो मोराटा ने 62वें मिनट में स्पेन को बढ़त दिलाई थी. जर्मनी ने मुकाबले में एक अंक लेकर अपनी उम्मीदें तो जीवंत रखी लेकिन उसके लिए आगे की राह भी आसान नहीं है लेकिन फुलक्रुग को विश्वास है कि उनकी टीम नॉकआउट चरण में जगह बनाने में सफल रहेगी. फुलक्रुग ने कहा, ‘हमारे लिए यह अंक हासिल करना महत्वपूर्ण था. हमारे पास निश्चित तौर पर अगले दौर में जाने का मौका है. अब हम अंतिम मैच में अच्छी भावना के साथ उतरेंगे और उम्मीद है कि सब कुछ सही होगा.’

अपने पहले मैच में जापान से हारा था जर्मनी
बता दें कि जर्मनी अपने पहले मैच में जापान से हार गया था और अब उसके भाग्य का फैसला गुरुवार को कोस्टारिका के खिलाफ होने वाले मैच से तय होगा. कोस्टारिका ने अपने दूसरे मैच में जापान को 1-0 से हराया. जर्मनी के लिए आखिरी मैच में जीत ही पर्याप्त नहीं होगी और उसे अन्य मैचों में भी अपने अनुकूल परिणामों के लिए दुआ करनी होगी. अगर जर्मनी और स्पेन दोनों अपने अंतिम मैच में जीत दर्ज करते हैं तो वे आगे बढ़ जाएंगे. यदि जापान और स्पेन का मैच ड्रॉ रहता है तो फिर जर्मनी और जापान में बेहतर गोल अंतर रखने वाली टीम नॉकआउट में पहुंचेगी. अगर जापान जीत दर्ज करता है तो फिर जर्मनी को गोल अंतर में स्पेन से आगे निकलना होगा जिसने अपने पहले मैच में कोस्टारिका को 7-0 से हराया था.

'एक अंक से बढ़ेगा हमारा मनोबल'
जर्मनी के कोच हैंसी फ्लिक ने कहा, ‘उम्मीद है कि इस एक अंक से हमारा मनोबल बढ़ेगा. हम जानते हैं कि आगे बढ़ने के लिए यह पहला कदम है और कोस्टारिका के खिलाफ हमें देखना होगा कि क्या हम अंतिम 16 में जगह बनाने के लिए परिस्थितियों के अनुसार आगे बढ़ सकते हैं.’

'हमारा भाग्य हमारे हाथ में है'
वहीं, स्पेन के कोच लुइस एनरिक ने कहा कि जर्मनी के खिलाफ ड्रॉ बुरा परिणाम नहीं है. हम अभी मौत के इस समूह में शीर्ष पर काबिज हैं. अभी हमारा भाग्य हमारे हाथ में है और जापान के खिलाफ ड्रॉ पर्याप्त होगा लेकिन हम वह मैच जीतने की कोशिश करेंगे.’

ये भी पढ़ेंः Suryakumar Yadav: कैसे बल्लेबाजी में इतने सफल बने सूर्या, बचपन के कोच और दोस्त ने खोला राज

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़