Asia Cup IND vs PAK: मुकाबले से 50 घंटे पहले बाबर आजम को लगा झटका, सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी चोटिल

 IND vs PAK Asia Cup: बाबर आजम की पाकिस्तानी टीम को बड़ा झटका लगा है. तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के चोटिल होने के बाद एक और दिग्गज खिलाड़ी को चोट लग गई है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 26, 2022, 10:58 PM IST
  • पीठ दर्द की वजह से बीच में छोड़ा प्रैक्टिस सेशन
  • मोहम्मद वसीम का इंटरनेशनल करियर
Asia Cup IND vs PAK: मुकाबले से 50 घंटे पहले बाबर आजम को लगा झटका, सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी चोटिल

नई दिल्ली: IND vs PAK Asia Cup: भारत के खिलाफ मैच से पहले बाबर आजम की पाकिस्तानी टीम को बड़ा झटका लगा है. तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के चोटिल होने के बाद एक और दिग्गज खिलाड़ी को चोट लग गई है.

पाकिस्तान के एक अन्य तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम को भारत के खिलाफ होने वाले महत्वपूर्ण मुकाबले से पहले पीठ दर्द के कारण अभ्यास सत्र छोड़ना पड़ा. इस 21 वर्षीय खिलाड़ी को चोट का स्थिति का सही आकलन करने के लिए एमआरआई स्कैन के लिए भेजा गया है. 

पीठ दर्द की वजह से बीच में छोड़ा प्रैक्टिस सेशन

मोहम्मद वसीम ने गुरुवार को यहां आईसीसी अकादमी में नेट अभ्यास के दौरान पीठ में दर्द की शिकायत की थी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) किसी तरह का जोखिम नहीं उठाना चाहता और इसलिए उसने तेज गेंदबाज को एहतियात के तौर पर स्कैन के लिए भेजा. 

IND vs PAK Asia Cup: इसी लिंक पर क्लिक करके बनाएं अपनी टीम 11 और जीतें भारी इनाम

मोहम्मद वसीम का इंटरनेशनल करियर

तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम ने पाकिस्तान के लिए अभी तक आठ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच और 11 टी20 मैच खेले हैं. उन्होंने पिछले साल जुलाई में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था. पाकिस्तान इस तेज गेंदबाज के जल्दी ठीक होने की उम्मीद करेगा क्योंकि वह पहले ही अपने प्रमुख गेंदबाज शाहीन के बिना खेलेगा जो कि घुटने की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे. पाकिस्तान एशिया कप में अपना पहला मैच रविवार को भारत के खिलाफ खेलेगा. 

एशिया कप में पाकिस्तान का पूरा स्क्वाड

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन, शाहनवाज दहानी और उस्मान कादिर.

ये भी पढ़ें- Asia Cup: पाकिस्तान के खिलाफ भारत की प्लेइंग 11 से बाहर होगा ये खिलाड़ी, पूर्व सेलेक्टर ने बताई अंदर की बात

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़