AUS vs IND: मोहम्मद शमी से क्यों कराया था 20वां ओवर, रोहित शर्मा ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Australia vs India, T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गये पहले वॉर्म-अप मैच में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी 39 ओवर्स तक मैच का हिस्सा ही नहीं थे लेकिन 40वें ओवर में रोहित शर्मा ने उन्हें गेंद थमाकर सभी को चौंका दिया. अब ऐसा करने के पीछे के फैसले पर खुद रोहित शर्मा ने चुप्पी तोड़ी है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 18, 2022, 04:34 PM IST
  • बल्लेबाजी विभाग से खुश हैं रोहित शर्मा
  • पाकिस्तान के खिलाफ इस बात से चिंतित है टीम मैनेजमेंट
AUS vs IND: मोहम्मद शमी से क्यों कराया था 20वां ओवर, रोहित शर्मा ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Australia vs India, T20 World Cup 2022: भारत के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में मोहम्मद शमी को आखिरी ओवर में गेंद सौंपने का फैसला चौंकाने वाला रहा लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि यह रणनीति का हिस्सा था क्योंकि वह लंबे समय बाद वापसी करने वाले इस तेज गेंदबाज के सामने चुनौती रखना चाहते थे. शमी ने टी-20 विश्व कप के अभ्यास मैच में यह चुनौती स्वीकार की और तीन विकेट लेकर भारत को छह रन से जीत दिलाई. शमी को चोटिल जसप्रीत बुमराह की जगह टीम में शामिल किया गया है. 

इस वजह से शमी को दिया 20वां ओवर

रोहित ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा,‘ईमानदारी से कहूं तो वह लंबे समय बाद वापसी कर रहा है, इसलिए हम उसे केवल एक ओवर देना चाहते थे. यह शुरू से ही हमारी रणनीति थी. उसने डेथ ओवरों में गेंदबाजी की. हम जानते हैं कि नई गेंद से वह कितना खतरनाक हो सकता है. हम उसे थोड़ा चुनौती देना चाहते थे कि वह डेथ ओवरों में गेंदबाजी करे और हमने देखा कि वह क्या कर सकता है .’

पाकिस्तान के खिलाफ इस बात से चिंतित है टीम मैनेजमेंट

भारत के पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को होने वाले पहले मैच से पहले टीम के लिए गेंदबाजी चिंता का विषय है. रोहित गेंदबाजी में अधिक निरंतरता चाहते हैं. 

उन्होंने कहा,‘ निश्चित तौर पर सुधार की गुंजाइश है. हम सुधार की तरफ बढ़ रहे हैं लेकिन मैं गेंद को पिच कराने के मामले में अधिक निरंतरता चाहता हूं. आप जब घरेलू धरती पर खेल रहे होते हैं और फिर जब आप ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में खेलते हैं तो आपको अपनी रणनीति बदलनी पड़ती है और लेंथ में बदलाव करना होता है. कई बार चीजों को सरल रखना और गेंद को तेजी से पटकना भी अच्छा विकल्प होगा. इस पर हम काम कर रहे हैं और गेंदबाजों से हमने इस पर बात की है लेकिन कुल मिलाकर यह हमारे लिए अच्छा मैच रहा. यह अच्छी पिच थी. बीच में उन्होंने अच्छी साझेदारी निभाई जिससे हम पर थोड़ा दबाव बन गया था लेकिन हमारे आखिरी तीन चार ओवर अच्छे रहे.’ 

बल्लेबाजी विभाग से खुश हैं रोहित शर्मा

भारतीय बल्लेबाजों ने तेजी और उछाल का पूरा फायदा उठाया और अच्छा स्कोर खड़ा किया. रोहित ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हमने अच्छी बल्लेबाजी की और आखिर में 10 से 15 अधिक रन बनाने में सफल रहे. इस पर हम बात कर रहे थे. हम चाहते हैं कि जो बल्लेबाज पिच पर टिक गया है वह लंबे समय तक बल्लेबाजी करें और सूर्यकुमार यादव ने ऐसा किया.’

इसे भी पढ़ें- T20 World Cup 2022: सचिन तेंदुलकर ने बताया कौन करेगा बुमराह की कमी पूरी, भारतीय टीम को लेकर सुनाया अपना फैसला

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़