IND vs ENG 1st T20: भारत ने जीता टॉस, इस गेंदबाज को मिला डेब्यू का मौका

इस मैच से रोहित शर्मा की वापसी हो रही है जो कोरोना पॉजिटिव होने के कारण एजबेस्टन टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं बन पाए थे. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 7, 2022, 10:41 PM IST
  • भारत ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी
  • अर्शदीप सिंह को मिला टी20 डेब्यू का मौका
IND vs ENG 1st T20: भारत ने जीता टॉस, इस गेंदबाज को मिला डेब्यू का मौका

नई दिल्ली: साउथम्प्टन स्टेडियम में तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में गुरुवार को भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने नए कप्तान जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लैंड टीम के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. इस मैच से अर्शदीप सिंह अपना डेब्यू करेंगे.

इससे पहले, भारत को पांचवें और पुर्नर्निधारित टेस्ट में इंग्लैंड से सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा था, जिसमें रोहित कोरोना संक्रमित होने के कारण खेल नहीं पाए थे. 

दोनों टीमें इस प्रकार हैं-

भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल.

इंग्लैंड की टीम : जेसन रॉय, जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर), डेविड मलान, मोईन अली, लियाम लिविंगस्टोन, हैरी ब्रुक, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, टायमल मिल्स, रीस टॉपली और मैथ्यू पार्किं सन.

कोरोना को मात देकर रोहित ने की वापसी

इस मैच से रोहित शर्मा की वापसी हो रही है जो कोरोना पॉजिटिव होने के कारण एजबेस्टन टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं बन पाए थे. वहीं, लेफ्ट आर्म पेसर अर्शदीप सिंह को अंतरराष्ट्रीय डेब्यू का मौका मिला है. इंग्लैंड की कमान विकेटकीपर जोस बटलर के पास है. इयोन मॉर्गन के संन्याल लेने के बाद बटलर को कप्तान नियुक्त किया गया है. 

ये भी पढ़ें- IND vs WI: विंडीज के खिलाफ T20 सीरीज से भी बाहर रहेंगे कोहली, इस खिलाड़ी की वापसी संभव

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

 

 

 

 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़