CWG 2022: एथलेटिक्स में मेडल्स की बरसात, अन्नू रानी और संदीप समेत इन खिलाड़ियों ने जीते पदक

एल्डोस पॉल की अगुआई में भारत ने रविवार को यहां राष्ट्रमंडल खेलों की पुरुष त्रिकूद स्पर्धा स्पर्धा में पहले दो स्थान पर कब्जा जमाकर इतिहास रचा.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 7, 2022, 05:41 PM IST
  • संदीप कुमार ने पैदल चाल में जीता ब्रॉन्ज
  • अन्नू रानी, संदीप कुमार ने जीते मेडल
CWG 2022: एथलेटिक्स में मेडल्स की बरसात, अन्नू रानी और संदीप समेत इन खिलाड़ियों ने जीते पदक

नई दिल्ली: भारत की अन्नू रानी ने राष्ट्रमंडल खेलों की महिला भाला फेंक स्पर्धा का कांस्य पदक जीता. फैंस को उनसे गोल्ड मेडल की उम्मीद थी लेकिन रविवार का दिन उनके लिए शुभ नहीं रहा और उनकी लय शुरू से गोल्ड के अनुरूप नहीं रही. हालांकि एथलेटिक्स की इवेंट्स में खिलाड़ी लगातार हिंदुस्तान का तिरंगा लहरा रहे हैं. भारत को एक के बाद एक खुशखबरी एथलेटिक्स के खेलों से मिल रही हैं. 

एल्डोस पॉल की अगुआई में भारत ने रविवार को यहां राष्ट्रमंडल खेलों की पुरुष त्रिकूद स्पर्धा स्पर्धा में पहले दो स्थान पर कब्जा जमाकर इतिहास रचा. पॉल के स्वर्ण पदक के अलावा केरल के उनके साथी एथलीट अब्दुल्ला अबूबाकर ने भी इस स्पर्धा का रजत पदक जीता. पॉल ने अपने तीसरे प्रयास में 17.03 मीटर की सर्वश्रेष्ठ दूरी तय की. अबूबाकर 17.02 मीटर के प्रयास के साथ दूसरे स्थान पर रहे. 

अबूबकर ने जीता सिल्वर

अबूबकर ने अपने पांचवें प्रयास में यह दूरी तय की. बरमूडा के जाह-एनहाल पेरिनचीफ ने 16.92 मीटर के सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ कांस्य पदक जीता. भारत ने राष्ट्रमंडल खेलों में त्रिकूद में चार पदक जीते हैं लेकिन यह पहला मौका है जब देश के दो एथलीट ने एक साथ पोडियम पर जगह बनाई है. मोहिंदर सिंह गिल ने 1970 और 1974 में क्रमश: कांस्य और रजत पदक जीता जबकि रंजीत महेश्वरी और अरपिंदर सिंह 2010 और 2014 में तीसरे स्थान पर रहे. 

संदीप कुमार ने पैदल चाल में जीता ब्रॉन्ज

भारत के संदीप कुमार ने रविवार को यहां राष्ट्रमंडल खेलों की पुरूषों की 10,000 मीटर पैदल चाल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता. संदीप ने 38:49.21 मिनट का समय निकाला जिससे वह स्वर्ण पदक विजेता कनाडा के इवान डनफी (38:36.37) और रजत पदक विजेता आस्ट्रेलिया के डेकलान टिनगे (38:42.33) से पीछे रहे. इस स्पर्धा में एक अन्य भारतीय अमित खत्री सत्र के सर्वश्रेष्ठ समय 43:04.97 से नौंवे स्थान पर रहे. 

ये भी पढ़ें- Eldhose Paul: वो गुमनाम नौसैनिक जिस पर नहीं था किसी को भरोसा, फिर भी जीत लिया गोल्ड

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़