नई दिल्लीः आज शुक्रवार और 12 फरवरी 2021 है. पंचांग के अनुसार आज माघ शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि है. हिन्दू धर्म के लिए विशेष मान्यता रखने वाले माघ मास में आज गुप्त नवरात्र की शुरुआत हो रही है. इस दिन को बेहद शुभ माना जाता है. ऐसे में किस राशि की कैसी रहेगी दशा और क्या मिलेगा फलादेष, बता रहे हैं आचार्य विक्रमादित्य-
मेष- आज का दिन काम में सफलता प्राप्त करने के लिए बहुत अच्छा है. आपके काम की कद्र होगी. शुभ समाचार मिलेगा. घर परिवार में शांति और मेलजोल बना रहेगा. खट्टे भोजन का सेवन न करें
मिथुन- कार्य क्षेत्र में नई समस्याएं उत्पन्न होंगी. स्वजनों से विवाद की आशंका रहेगी. पैसे से जुड़े किसी मामले में जरूरी निर्णय लेंगे. आज सोच विचार कर कार्य करना शुभ रहेगा. मां अंबे के मंदिर में श्रृंगार सामग्री समर्पित करें.
वृष- आज आपके खर्च में वृद्धि हो सकती है. निवेश से जुड़े मामलों में उठापटक होने की आशंका रहेगी. बुरी आदतों पर नियंत्रण रखें. बैगन का दान करें.
कर्क- करियर से जुड़े कई मसले सुलझ सकते हैं. व्यवसाय में लाभ सामान्य रहेगा. गाड़ी सावधानी से चलाएं. महालक्ष्मी का व्रत करें.
सिंह- धन से जुड़े मामलों में सावधानी बरतें. देनदार आज धोखा दे सकते हैं. परिवार में चला आ रहा संपत्ति विवाद खत्म हो सकता है. नतीजे पक्ष में रहेंगे. घी का दान करें.
कन्या- आज उन्नति के कार्य अपूर्ण रहेंगे. जीवन में कठिनाइयों से न घबराएं, जीवन साथी से अनबन हो सकती है. रिश्तों में आई परेशानी को दूर करने के लिए बड़ों की मदद लें. छोटी बच्चियों को लाल चुन्नी बांटें.
तुला- आज किसी नई शुरुआत से खुशी मिलेगी, पैसे का फायदा होने का भी पूरा योग है. गुस्सा परेशान करेगा. आज अपने गुस्से से सावधान रहें. मां के मंदिर में हलवे चने का भोग लगाएं.
वृश्चिक- करियर के प्रति सजग रहें, आज किसी अनजान व्यक्ति की बातों में न पड़ें, बेकार की उलझन हो सकती है. तनाव लेने से बचें. दुर्गा सप्तशती का पाठ करें.
धनु- आमदनी बढ़ सकती है. शेयर मार्केट में निवेश कर सकते हैं. कमर दर्द बढ़ सकता है. प्रेम संबंध मधुर होने के आसार हैं. फलों का दान करें.
मकर- शेयर खरीदने-बेचने के लिए समय अच्छा है, घर-जमीन या गाड़ी में भी निवेश कर सकते हैं. घर में तनाव हो सकता है. बेकार के झगड़े से बचें. मंदिर में दुर्गा जी को सफेद पुष्प समर्पित करें.
कुंभ- कार्य क्षेत्र में आपकी प्रशंसा होगी. करियर में उन्नति का मार्ग मिलेगा. आज अतीत की बातों को लेकर मानसिक तनाव बढ़ेगा. भूल जाएं. रात गई बात गई. कन्याओं को फलों का दान करें.
मीन- आज उन्नति के कार्य अपूर्ण रहेंगे. अर्थ के मामलों में परेशानी होगी. व्यवसाय में लाभ सामान्य रहेगा. पिता या उच्चाधिकारी से वैचारिक मतभेद हो सकते हैं. काले वस्त्र न धारण करें.
यह भी पढ़िएः Daily Panchang में 12 फरवरी 2021 के शुभ मुहूर्त, व्रत और त्योहार
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.