केवल 5 लोगों के साथ Hathras जा सकते हैं राहुल और प्रियंका, Yogi सरकार ने दी अनुमति

Hathras के भीषण और दर्दनाक गैंगरेप पर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की सियासत चरम पर है. कांग्रेस इसके माध्यम से उत्तरप्रदेश में जमीन तलाश रही है.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 3, 2020, 05:25 PM IST
    • केवल 5 लोगों के साथ हाथरस जा सकते हैं राहुल गांधी
    • DND पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भारी भीड़
केवल 5 लोगों के साथ Hathras जा सकते हैं राहुल और प्रियंका, Yogi सरकार ने दी अनुमति

लखनऊ: हाथरस मामले (Hathras Case)  पर कांग्रेस ने फिर से राजनीति चरम पर है. राहुल गांधी, प्रियंका वाड्रा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ हाथरस के लिए निकले हैं. इससे पहले जब वे हाथरस जा रहे तब उत्तरप्रदेश पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया था. उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) ने राहुल और प्रियंका गांधी को हाथरस जाने की इजाजत दे दी है.

केवल 5 लोगों के साथ हाथरस जा सकते हैं राहुल गांधी

आपको बता दें कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी सिर्फ 5 लोग ही हाथरस जाकर पीड़ित परिवार से मुलाकत कर सकते हैं. इसके बाद राहुल गांधी 5 कांग्रेस नेताओं के साथ हाथरस के लिए निकल गए हैं.

DND पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भारी भीड़

हमारे संवाददाता के मुताबिक DND पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता जमा हैं साथ ही भारी पुलिस बल भी तैनात है. इस दौरान पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में झड़प की खबरें भी आ रही हैं. DND पर भारी जाम लगा हुआ है ऐसे में अगर आप दिल्ली से नोएडा जा रहे हों तो DND की जगह अक्षरधाम से होकर जाएं.

1 अक्टूबर को हुआ भारी हंगामा

क्लिक करें-  पाक की फौज ने किया Ceasefire Violation, भारतीय सेना ने दिया करारा जवाब

उल्लेखनीय है कि हाथरस जिले में दलित लड़की की हत्या के बाद प्रशासन के बड़े अधिकारियों ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की है. वहीं कांग्रेस को इस घटना में खोई हुई राजनीतिक जमीन को दोबारा से हासिल करने का मौका दिख रहा है.

हाथरस की घटना को लेकर यूपी सरकार के खिलाफ राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर मोर्चा खोल रखा है. यही वजह है कि राहुल-प्रियंका ने पहले 1 अक्टूबर को पीड़ित परिवार से मुलाकात के नाम पर हंगामा किया था.

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e... iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

ट्रेंडिंग न्यूज़