कोलकाता: पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. इसमें तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधी टक्कर मानी जा रही है. कांग्रेस को पीछे छोड़कर भाजपा राज्य में सत्ता पाने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है. कांग्रेस को इस सियासी उठापटक के बीच बड़ा झटका लगा है. पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सोमेन मित्रा का आज निधन हो गया.
बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष का निधन
West Bengal Congress President Somen Mitra passes away at a hospital in Kolkata. pic.twitter.com/afnzWcoJSG
— ANI (@ANI) July 29, 2020
पश्चिम बंगाल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सोमेन मित्रा का देर रात निधन हो गया. पिछले कई दिनों से उनकी तबीयत खराब थी. सोमेन मित्रा कई बीमारियों से ग्रसित थे और उनका कोलकाता के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज भी चल रहा था.
बता दें कि अस्पताल में सोमेन मित्रा का 78 साल की उम्र में निधन हो गया. बंगाल की राजनीति में उनका अहम स्थान था और आगामी विधानसभा चुनाव में मित्रा के सहारे कांग्रेस को बड़ी आशाएं थी लेकिन उनके जाने से कांग्रेस को बड़ा नुकसान हुआ है.
क्लिक करें- राजस्थान: मान गये राज्यपाल, 14 अगस्त से विधानसभा सत्र को दी मंजूरी
किडनी की बीमारी के चलते अस्पताल में हुए थे भर्ती
आपको बता दें कि सोमेन मित्रा को कुछ दिनों पहले ही किडनी की बीमारी के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि कार्डियक अरेस्ट के कारण उनका निधन हो गया. उन्होंने गुरुवार देर रात 1.30 बजे आखिरी सांस ली. अस्पताल प्रशासन ने बताया कि उनका कोरोना टेस्ट भी करवाया गया था. इसकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई थी.
गौरतलब है कि कांग्रेस के दिग्गज नेता सोमेन मित्र लोकसभा के सांसद भी रह चुके हैं और उनकी बंगाल की राजनीति में बड़ी पकड़ रही है.