नई दिल्ली: देश की सबसे पुरानी पार्टी परिवारवाद की वजह से एक बार संकट में है. इस बार राजस्थान में कांग्रेस के अंदर ही नई महाभारत छिड़ गई है और इस महाभारत के पीछे की बड़ी वजह पुत्र मोह और राजनीतिक प्रतिभाओं का अपमान है.
तो क्या तीसरा मोर्चा बनाने की तैयारी में पायलट?
राजस्थान का सियासी घमासान को लेकर नई-नई जानकारियां सामने आ रही हैं. हर पर मामले में नया अपडेट आ रहा है, इस बीच सचिन पायलट को लेकर ये चर्चाएं भी हो रही हैं कि वो तीसरा मोर्चा बनाने को लेकर भी तैयारी कर सकते हैं.
दरअसल, बताया ये जा रहा है कि कई विधायकों ने भाजपा के साथ जाने से इनकार कर दिया है. ऐसे में उठता है सवाल कि क्या सचिन पायलट प्रगतिशील कांग्रेस मोर्चा बनाएंगे? कांग्रेस पार्टी के रवैये से काफी नेताओं की नाराजगी है. युवाओं को दरकिनार करने का सबसे बड़ा उदाहरण सिर्फ सचिन पायलट ही नहीं बल्कि ज्योतिरादित्य सिंधिया भी हैं.
'पुत्र मोह' के चक्कर में 'महाभारत'?
ज्योतिरादित्य सिंधिया= कांग्रेस छोड़ी
जगनमोहन रेड्डी= कांग्रेस छोड़ी
मिलिंद देवड़ा= कांग्रेस में अनदेखी
सचिन पायलट= कांग्रेस में अनदेखी
सिंधिया के बाद पायलट पलटेंगे सत्ता?
हर कोई राजस्थान के सियासी उठापटक को लेकर तरह-तरह के कयास लगा रहा है. कई लोगों का तो ये भी दावा है कि मध्य प्रदेश में सिंधिया के बाद अब राजस्थान में पायलट भी सत्ता पलट सकते हैं. आपको इसके पीछे की वजह समझनी चाहिए.
यहां ये समझना जरूरी है कि जब मध्य प्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस छोड़ी थी, उस वक्त वो सोनिया गांधी से नहीं मिले थे.
सवाल ये है कि तो क्या अब सचिन पायलट भी सिंधिया की राह पर चल रहे हैं? क्योंकि पायलट राहुल गांधी से मिलने नहीं गए.
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बागी तेवरों के बाद अशोक गहलोत की सरकार पर संकट है. सचिन पायलट कांग्रेस छोड़ेंगे या निकाले जाएंगे? क्या कांग्रेस से सचिन पायलट का 'ब्रेकअप' तय है? इन सभी सवालों का जवाब हर कोई तलाश रहा है.
इसे भी पढ़ें: राजस्थान में सियासी संकट के बीच CM गहलोत के करीबी पर आयकर विभाग का छापा
कोरोबारी राजीव अरोड़ा के घर इनकम टैक्स की छापेमारी...मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी हैं अरोड़ा...कांग्रेस पर बीजेपी पर आरोप. खबर ये भी है कि सचिन पायलट को पार्टी नहीं मनाएगी. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस ने निकाला जा सकता है और रघुवीर मीणा को नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया जा सकता है.
इसे भी पढ़ें: सचिन पायलट को कांग्रेस से निकालने की प्लानिंग? नहीं मनाएगी पार्टी- सूत्र
इसे भी पढ़ें: सिंधिया ने ये बोलकर बढ़ा दी कांग्रेस और गहलोत सरकार की मुश्किलें, BJP में आएंगे पायलट?