नई दिल्ली: मोदी सरकार (Modi Government) द्वारा लाये गए कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ किसानों का आंदोलन राजधानी दिल्ली के बॉर्डर पर कई दिनों से जारी है. इस बीच केंद्र सरकार (Central Government) और किसान संगठनों के बीच कई दौर की वार्ता हो चुकी है लेकिन कोई सार्थक निष्कर्ष अब तक नहीं निकल पाया है.
इस बीच कांग्रेस किसान आंदोलन (Farmers Protest) का राजनीतिक लाभ लेने में जुटी हुई है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने राहुल गांधी की सियासत को बेनकाब कर दिया है.
राहुल गांधी का पुराना वीडियो शेयर करके नड्डा का सवाल
ये क्या जादू हो रहा है राहुल जी?
पहले आप जिस चीज़ की वकालत कर रहे थे, अब उसका ही विरोध कर रहे है।
देश हित, किसान हित से आपका कुछ
लेना-देना नही है।आपको सिर्फ़ राजनीति करनी है।लेकिन आपका दुर्भाग्य है कि अब आपका पाखंड नही चलेगा। देश की जनता और किसान आपका दोहरा चरित्र जान चुके है। pic.twitter.com/Uu2mDfBuIT— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) December 27, 2020
आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने अब से कुछ पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का एक पुराना वीडियो शेयर कर पलटवार किया है.
वीडियो शेयर करते हुए जेपी नड्डा ने लिखा, 'ये क्या जादू हो रहा है राहुल जी? पहले आप जिस चीज़ की वकालत कर रहे थे, अब उसका ही विरोध कर रहे हैं. देश हित, किसान हित से आपका कुछ लेना-देना नहीं है. आपको सिर्फ़ राजनीति करनी है.
राहुल गांधी ने की थी मौजूदा कृषि कानूनों की वकालत
गौरतलब है कि राहुल गांधी का यह वीडियो उस समय का है, जब वह अमेठी से सांसद हुआ करते थे. राहुल संसद में आलू की फसल का हवाला देते हुए एक किसान से हुई बातचीत का जिक्र कर रहे हैं. राहुल ने बताया कि किसानों ने उनसे कहा था कि अगर वह सीधे फैक्ट्रियों को अपनी फसल बेचेंगे तो बिचौलियों को कुछ नहीं मिलेगा और पूरा पैसा उनको मिलेगा. मोदी सरकार द्वारा लाये गए कृषि सुधारों में उसी बात का जिक्र है जो राहुल गांधी ने लोकसभा में कही थी.
क्लिक करें-Sushant Case: Maharashtra के गृहमंत्री का CBI से सवाल, '5 महीने में क्या किया'
राहुल गांधी ने की थी राष्ट्रपति से मुलाकात
इसके बाद भी राहुल गांधी और कांग्रेस कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं. इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को गुलाम नबी आजाद और अधीर रंजन चौधरी जैसे अन्य पार्टी नेताओं के साथ कृषि कानून के मसले पर राष्ट्रपति से मुलाकात की थी. इसके बाद उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था कि इन कानूनों से किसानों को नुकसान होने वाला है, देश को दिख रहा है कि किसान कानून के खिलाफ खड़ा है.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e... iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234