Agriculture Bill: राहुल गांधी बोले,सत्ता में आने पर कूड़ेदान में फेंक देंगे ये कानून'

मोदी सरकार के द्वारा लाये गए कृषि कानून (Agriculture Bills) का कांग्रेस द्वारा जमकर विरोध किया जा रहा है. इसके विरोध में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पंजाब में खेती बचाओ यात्रा निकाली.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 4, 2020, 03:45 PM IST
    • कूड़ेदान में फेंक देंगे तीनों कृषि कानून- राहुल गांधी
    • मोदी सरकार पर उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया
    • किसानों की जमीन पर कुछ लोग कब्जा करना चाहते हैं- राहुल गांधी
Agriculture Bill: राहुल गांधी बोले,सत्ता में आने पर कूड़ेदान में फेंक देंगे ये कानून'

नई दिल्ली: मोदी सरकार के द्वारा लाये गए कृषि कानून (Agriculture Bills) का कांग्रेस द्वारा जमकर विरोध किया जा रहा है. इसके विरोध में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पंजाब में खेती बचाओ यात्रा निकाली. उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने तीनों कृषि कानून संसद में पास करवा लिया है और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इन्हें मंजूरी भी दे चुके हैं.

कूड़ेदान में फेंक देंगे तीनों कृषि कानून- राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि अगर सरकार को ये बिल पास करना ही था तो सबसे पहले लोकसभा और राज्यसभा में चर्चा करनी चाहिए थी. जब हम सत्ता में वापस आएंगे तब इन कानूनों को खत्म कर देंगे. राहुल गांधी ने इसके लिए कूड़ेदान शब्द का इस्तेमाल किया.

मोदी सरकार पर उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया

राहुल गांधी ने कहा कि पंजाब के किसानों को भरोसा दिलाना चाहते हैं कि कांग्रेस देश भर के किसानों के साथ खड़ी है और कांग्रेस एक इंच भी अपने वादे से पीछे नहीं हटने वाली है. राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार एमएसपी को खत्म करना चाहती है और चाहती है कि खेती का पूरा बाजार अंबानी और अंडानी के हवाले कर दिया जाए, लेकिन कांग्रेस पार्टी ऐसा नहीं होने देगी.

क्लिक करें- Bihar Election: बराबर सीटों पर चुनाव लड़ने पर सहमत BJP और JDU, LJP पर असमंजस

किसानों की जमीन पर कुछ लोग कब्जा करना चाहते हैं- राहुल गांधी

उल्लेखनीय है कि कृषि कानून (Farm Laws) को लेकर पंजाब समेत कई जगह किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शन में हिस्सा लेने के लिए आज पंजाब पहुंच गए है. राहुल गांधी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि आपकी जमीन और आपका पैसा हिंदुस्तान के 2-3 सबसे अरबपति चाहते हैं. पुराने जमाने में कठपुतली का खेल होता था. पीछे से कोई उसे चलाता था.

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e... iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

ट्रेंडिंग न्यूज़