अब रेलवे से ममता सरकार की तनातनी, कहा-रेलवे के कारण असुविधा हो रही है

राज्य सरकार ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि रेल पहले से बिना बताए अचानक से इस तरह की चिट्टियां भेज रही है. जिससे समय व्यवस्थित न होने के चलते राज्य सरकार को असुविधा झेलनी पड़ रही है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 29, 2020, 10:40 PM IST
    • मजदूरों की शारीरिक जांच के लिए पर्याप्त समय राज्य सरकार के पास नहीं
    • पश्चिम बंगाल सरकार अन्य राज्यों से आ रही प्रवासी मजदूरों से भरी ट्रेनों को हावड़ा स्टेशन पर नहीं लाना चाहती है
अब रेलवे से ममता सरकार की तनातनी, कहा-रेलवे के कारण असुविधा हो रही है

कोलकाता: कोरोना संकट के बीच पश्चिम बंगाल सरकार और रेलवे के बीच भी तनातनी सामने आई है. इसके पहले वहां सीएम और राज्यपाल के बीच तल्ख रहे संबंध सुर्खियां बनते रहे हैं, लेकिन इस बार पं. बंगाल सरकार ने रेलवे के प्रति गुस्सा जाहिर किया है. सरकार की नाराजगी की वजह है कि कुछ चिट्ठियां रेलवे अपनी ओर से भेज रहा है, इनमें बताया जा रहा है कि  किस वक्त, कितने बजे कौन-सी ट्रेन पश्चिम बंगाल में प्रवासी मजदूरों को लेकर पहुंचेगी.

राज्य सरकार का कहना, असुविधा हो रही है
राज्य सरकार ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि रेल पहले से बिना बताए अचानक से इस तरह की चिट्टियां भेज रही है. जिससे समय व्यवस्थित न होने के चलते राज्य सरकार को असुविधा झेलनी पड़ रही है. साथ ही राज्य सरकार का कहना है कि इस तरह से अचानक मजदूरों से भरी ट्रेन अगर शहर में आती है तो उसके लिए मजदूरों की शारीरिक जांच के लिए पर्याप्त समय राज्य सरकार के पास नहीं रहता है.

हावड़ा तक ट्रेनें नहीं लाना चाहती सरकार
पश्चिम बंगाल सरकार अन्य राज्यों से आ रही प्रवासी मजदूरों से भरी ट्रेनों को हावड़ा स्टेशन पर नहीं लाना चाहती है. रेलवे को भेजी गई एक चिट्ठी में राज्य की तरफ से कहा गया है कि महाराष्ट्र से जितनी भी ट्रेनें आ रही हैं उन सभी को खडगपुर, डानकुनी, बर्धमान, रामपुरहाट, मालदा एवं न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन की ओर रवाना कर दिया जाएगा.

दक्षिण भारत की ट्रेनें भी इनका पालन करेंगी
यहां तक कि दक्षिण भारत से भी आ रही ट्रेनें इन्हीं रूटों का पालन करेंगी. जबकि उत्तर भारत से आ रही ट्रेनें आसनसोल, दुर्गापुर, रामपुरहाट होकर न्यू जलपाईगुड़ी की तरफ रवाना होंगी. ऐसे में पश्चिम बंगाल सरकार ने साफ कर दिया है कि कोई भी ट्रेन अब हावड़ा स्टेशन पर नहीं जाएगी.

खुद से नहीं संभल रहा बंगाल, अमित शाह से बोलीं ममता 'तो आप ही संभालिये बंगाल'

राज्यपाल ने सीएम पर की थी टिप्पणी
इससे पहले राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने सीएम ममता बनर्जी को खरी-खरी कही है. उन्होंने सीएम की कार्यशैली पर सवाल उठाए थे साथ ही चक्रवात प्रभावित क्षेत्रों में जल्द से जल्द हालात सामान्य और जमीनी स्तर पर राहत पहुंचाने की अपील की है. पं. बंगाल में सरकारी तंत्र और अन्य केंद्रीय मंत्रालयों के बीच तनातनी बनी रहती है. 

राज्यपाल धनखड़ ने सीएम ममता पर साधा निशाना, ट्वीट कर कार्यशैली पर उठाए सवाल

 

ट्रेंडिंग न्यूज़