Kangna Vs Shivsena: संजय राउत की टिप्पणी पर कोर्ट नाराज, जज ने जताई हैरानी

अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangna Ranaut) और शिवसेना नेता संजय राउत के बीच चल रही तकरार अब मुम्बई उच्च न्यायालय (Mumbai High court) तक पहुंच चुकी है. इस मामले पर आज सुनवाई भी हुई.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 28, 2020, 05:29 PM IST
    • मुंबई हाई कोर्ट में आज हुई सुनवाई
    • कंगना रनौत ने शिवसेना नेता की अभद्र भाषा का किया जिक्र
Kangna Vs Shivsena: संजय राउत की टिप्पणी पर कोर्ट नाराज, जज ने जताई हैरानी

मुम्बई: अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और शिवसेना के बीच शुरू हुई लड़ाई अब उच्च न्यायालय तक पहुंच गई है. BMC द्वारा कंगना रनौत के ऑफिस को अचानक तोड़ने के मामले पर आज मुंबई उच्च न्यायालय में सुनवाई हुई.

इस दौरान जज ने संजय राउत की आपत्तिजनक टिप्पणी पर हैरानी जताई. संजय राउत ने कंगना रनौत को 'हरामखोर'कहकर गाली दी थी जिस पर बाद में स्पष्टीकरण देते हुए उन्होंने इसका मतलब नॉटी बताया था. इसी व्याख्या पर जज ने हैरानी जताई.

मुंबई हाई कोर्ट में आज हुई सुनवाई

आपको बता दें कि कंगना रनौत और BMC  के बीच की जंग कानूनी रूप से बॉम्बे हाई कोर्ट में जारी है. आज इस मामले की सुनवाई होनी थी, जो सुबह से चल रही है. BMC और कंगना के वकील अपने-अपने पक्ष को कोर्ट में जस्टिस एस कथावाला और जस्टिस रियाज चागला के सामने रखा.

क्लिक करें- Unlock 5: जल्द आ सकती हैं Guidelines, सिनेमा हॉल और पर्यटक स्थल खुलने का अनुमान

कंगना रनौत ने शिवसेना नेता की अभद्र भाषा का किया जिक्र

अभिनेत्री कंगना रनौत के वकील बिरेन्द्र सराफ ने कोर्ट को बताया है कि इस केस में कंगना के साथ गलत हुआ है. उन्होंने कहा कि मुझे संजय राउत की और बीएमसी के अफसर दी याचिका को देखने का मौका ही नहीं मिला तो कृपया मुझे उसका जवाब बाद में देने की अनुमति दें. सराफ ने इसके जवाब में उन्हें कहा है कि सभी इंटरव्यू की CD देंगे, जिसमें उन्होंने (राउत) हरामखोर शब्द के मतलब को भी बताया है. इसपर जस्टिस कथावाला ने कहा कि हमारे पास उसके लिए शब्दकोश है.

इस पर वकील सराफ ने उन्हें बताया कि संजय राउत के मुताबिक इस शब्द का मतलब नॉटी होता है, जिसपर जस्टिस कथावाला ने हैरानी जताई. उन्होंने पूछा तो फिर नॉटी का मतलब क्या होता है?

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e... iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

ट्रेंडिंग न्यूज़