रांची: झारखंड की राजनीति के लिए बुरी खबर है. झारखंड की हेमन्त सोरेन सरकार में मंत्री हाजी हुसैन अंसारी का निधन हो गया है. अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हाजी हुसैन के निधन पर राज्य में दो दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गयी है और इस दौरान राज्य में सभी सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा तथा सोमवार को राज्य में अवकाश रहेगा.
झारखंड में दो दिन का राजकीय शोक
उल्लेखनीय है कि झारखंड के सूचना निदेशक राजीव लोचन बख्शी ने शनिवार को इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि मंत्री के असामयिक निधन के चलते राज्य सरकार ने रविवार से दो दिनों के लिए राजकीय शोक की घोषणा की है.
73 वर्ष की आयु में हुआ मंत्री का निधन
झारखंड के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हाजी हुसैन अंसारी का आज यहां मेदांता अस्पताल में निधन हो गया. वह 73 वर्ष के थे. कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद से वह अस्पताल में भर्ती थे. हालांकि, शुक्रवार को उनकी कोविड जांच रिपोर्ट नेगेटिव आयी थी. गौरतलब है कि राज्य में सोमवार को अवकाश रहेगा और रविवार एवं सोमवार को सभी सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा.
इन दो दिनों में राज्य में कोई भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सरकारी आयोजन नहीं किया जायेगा. मेदांता अस्पताल के प्रवक्ता ने बताया कि अंसारी के संक्रमण से उबरने के बाद शुक्रवार को उनकी कोविड-19 जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, लिहाजा उनकी मृत्यु कोरोना वायरस संक्रमण से नहीं हुई. उन्होंने बताया कि उनकी मृत्यु आज शाम हृदय गति रुक जाने से हुई. अंसारी के परिजनों ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व ही उनके हृदय की शल्य चिकित्सा हुई थी.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e... iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234