लखनऊ: राज्यसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) से धोखा खाने के बाद से मायावती (Mayawati) अखिलेश यादव पर बहुत नाराज हैं. उन्होंने स्पष्ट रूप से कह दिया है आगामी विधान परिषद चुनाव में उनकी पार्टी समाजवादी पार्टी का खुलकर विरोध करेंगी. मायावती ने कहा कि इसके लिए अगर उन्हें BJP उम्मीदवारों को वोट भी देनी पड़ी तो वो ये भी करेंगी.
सपा को हराने के लिए BSP कुछ भी करेगी- मायावती
If needed, BSP will support BJP or any other party to defeat Samajwadi Party (SP) in the upcoming MLC elections in the state. We have taken this decision to show our firm stand against SP's anti-Dalit actions: BSP chief Mayawati pic.twitter.com/NEKBN2tL8D
— ANI UP (@ANINewsUP) November 2, 2020
बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने कहा कि राज्यसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की दलित और ब्राम्हण विरोधी सोच खुलकर जनता के सामने आ गयी. बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने अखिलेश यादव के आरोपों पर प्रेस कांफ्रेंस कर जवाब दिया. मायावती ने साफ तौर पर कहा है कि वे किसी का भी समर्थन करेंगी, लेकिन समाजवादी पार्टी को हर हाल में हराएंगी.
क्लिक करें- Bihar Election: चिराग का नया नारा,'नीतीश कुआं तेजस्वी खाई, BJP LJP सरकार बनाई'
BJP का बिना गठबंधन समर्थन
पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ये भी स्पष्ट किया है कि बीजेपी के साथ उनका कोई गठबंधन नहीं है. मुस्लिम समाज के प्रति अपनी विचारधारा का हवाला देते हुए मायावती ने ये भी कहा है कि वो बीजेपी के साथ चुनाव लड़ ही नहीं सकतीं, क्योंकि उनकी पार्टी की विचारधारा उनसे नहीं मिलती.
क्लिक करें- WHO के प्रमुख पर Corona Virus का साया, खुद को किया क्वारंटीन
आपको बता दें कि मायावती की नाराजगी इस वक्त समाजवादी पार्टी से है. लोकसभा चुनाव में साथ मिलकर चुनाव लड़ चुकीं दोनों पार्टियां आमने-सामने हैं. मायावती ने आज फिर ये बात दोहराई है कि वो सपा को किसी भी कीमत पर जीतने नहीं देंगी.
डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e... iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234